सुबह बैंडबाजा लेकर घर, होटल और जीडी गोयनका स्कूल पहुंची पुलिस, दोपहर में धराया पिन्नू

जबरन पिस्टल के बल पर मजदूर को अगवा कर जमीन लिखवाने के मामले में रवि कुमार उर्फ पिन्नू अब हवालात में है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:10 PM

बेतिया. जबरन पिस्टल के बल पर मजदूर को अगवा कर जमीन लिखवाने के मामले में रवि कुमार उर्फ पिन्नू अब हवालात में है. सात दिनों से लगातार चल रही छापेमारी के बीच पुलिस शनिवार की सुबह से ही एक्शन में दिखी. सुबह करीब दसे बजे ही एसडीपीओ की अगुवाई में तीन थानों की पुलिस बैंडबाजा लेकर पॉवर हाउस चौक पर स्थित पिन्नू के घर आ धमकी. यहां पिन्नू व इसकी पत्नी श्रद्धा के खिलाफ इस्तेहार चस्पा किया.

इसके बाद पुलिस पिन्नू की पत्नी श्रद्धा रवि के निर्देशन में महनागनी में संचालित जीडी गोयनका स्कूल पहुंची, यहां भी बैंडबाजा के साथ इश्तेहार चस्पा किया. वहीं स्टेशन चौक के पास पिन्नू के होटल पुष्पांजलि में भी इश्तेहार चिपकाया गया. इश्तेहार चस्पा किए जाने के बाद पिन्नू ने सरेंडर कर दिया. इधर, पिन्नू के पकड़े जाने के बाद पुलिस कार्यालय में जानकारी देते हुए एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि विगत शनिवार को महना गनी निवासी शिवपूजन महतो ने एक आवेदन मुफस्सिल थाना में दिया था कि हथियार के बल पर रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने उसे जबरन गाड़ी पर बैठाकर अपने होटल पुष्पांजलि होटल में लाकर पूर्व से तैयार जमीन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर अंगूठा का निशान ले लिया था और फिर ले जाकर जीडी गोयनका स्कूल के पास ले जाकर छोड़ दिया था. मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया था. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस लगातार रवि कुमार पिन्नू के संभावित ठिकाने पर छापामारी कर रही थी, लेकिन वह फरार पाया गया. इसी बीच अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि उसने जिस हथियार का उपयोग किया वह उसकी पत्नी श्रद्धा के नाम पर है. परिणामस्वरुप श्रद्धा रवि का भी नाम अप्राथमिकी अभियुक्त के रुप में जोड़ा गया. जीडी गोयनका स्कूल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की गयी. इसमें डीबीआर को जब्त किया गया. इसी बीच शनिवार की दोपहर एक बजे पिन्नू पुलिस कार्यालय पहुंचा. जहां गेट से अंदर आते हीं उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

पिस्टल का लाइसेंस होगा रद्द, एनओसी देने वाले नपेंगे

जिस पिस्टल का भय दिखाकर पिन्नू ने मजदूर का अपहरण किया था. उस पिस्टल को जब्त करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी डा शौर्य सुमन ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने के लिए प्रस्ताव पुलिस की ओर से जिला प्रशासन को भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि सफेदपोश पिन्नू और उसकी पत्नी को लाइसेंस देने के लिए पुलिस की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र कैसे दिया गया था.

पूरे दिन पिन्नू के घर जमी रही पुलिस

इधर, पिन्नू के पकड़े जाने के बाद भी पुलिस उसके पॉवर हाउस चौक स्थित आवास के समीप पूरे दिन जमी रही. सूत्रों की माने तो पुलिस इस घटना में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी में जुटी है. जबकि पिन्नू की पत्नी श्रद्धा की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस की छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version