बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ने में इनरवा थानाध्यक्ष सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार को निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:48 PM

बेतिया. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र होगा. थानाध्यक्ष द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद अवैध तरीके से छोड़ने के मामले में एसपी ने यह कार्रवाई किया है. थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद एसपी ने गोपालपुर थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक जय कुमार को इनरवा का नया थानाध्यक्ष बनाया है. बताया जाता है कि 23 नवंबर की रात एसपी को सूचना मिली कि इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद इसे अवैध तरीके से छोड़ दिया है. तब एसपी ने नरकटियागंज एसडीपीओ को इसकी जांच की जिम्मेवारी सौंपी. जांच में थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version