छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, पत्थरबाजी में दारोगा व सिपाही जख्मी
बेतिया : शहर के आंबेडकरनगर मोहल्ले में शराब चुलाई के अड्डे पर छापेमारी के लिए गयी टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. इसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान चोटिल हो गये. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपित पुलिस टीम को देखते ही फरार हो गया.
बेतिया : शहर के आंबेडकरनगर मोहल्ले में शराब चुलाई के अड्डे पर छापेमारी के लिए गयी टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. इसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान चोटिल हो गये. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपित पुलिस टीम को देखते ही फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्तर से मिले निर्देश के आधार पर नगर थाना की पुलिस टीम आंबेडकरनगर कॉलोनी में शत्रुघ्न राम के घर छापेमारी करने गयी. सूचना मिली थी कि अंबेदकरनगर निवासी शत्रुघ्न राम के फुस का करकट छाया हुआ झोपड़ी में शराब की चुलाई का धंधा किया जा रहा है. जिसमें परिजन भी शामिल है.
सूचना पर नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी पंकज सिंह दल बल के साथ आंबेडकर नगर में पहुंचे और शत्रुघ्न राम के घर से शराब बनाने के उपकरण व शराब जब्त किया. इस दौरान शराब चुआते शत्रुघ्न राम की पत्नी सविता देवी भी पकड़ी गयी. जिसे पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया.
इधर मोहल्लेवासियों को जैसे हीं इसकी जानकारी हुई कतिपय असामाजिक तत्व सविता देवी के गिरफ्तारी के खिलाफ गोलबंद हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और गिरफ्तार महिला को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने लगे.
मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी: दारोगा पंकज सिंह ने स्थिति की नाजुकता को देख वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, नगर, मुफ्फसिल, कालीबाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और एक्शन में आ गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख हमलावर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने पुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की है. इस दौरान पुलिस ने हिरासत में लिये गये महिला सविता देवी को अपने साथ थाना लेकर चली गयी. मामले में पुलिस हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. उनकी पहचान की जा रही है.
posted by ashish jha