चंपारण में विश्नोई गैंग की जड़ें तलाशेगी पुलिस, रडार पर विक्की व सागर के परिचित!
मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग मामले में शूटर सागर और विक्की की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे देश में पश्चिम चंपारण का मसही गांव चर्चा में हैं.
बेतिया. मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग मामले में शूटर सागर और विक्की की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे देश में पश्चिम चंपारण का मसही गांव चर्चा में हैं. पुलिस की गाड़ियों के सायरन से यह गांव इन दिनों गूंज रहा है. बिहार पुलिस के साथ-साथ मुंबई की क्राइम ब्रांच भी बीते चार दिनों में दो बार पहुंच चुकी है. पुलिस मामले की तह में जाने में जुटी हुई है. मसलन विक्की और सागर की पहुंच विश्नोई गैंग तक कैसे पहुंचीं? क्या गांव के अन्य युवक भी गैंग से जुड़े हैं? गांव से दोनों शूटरों को पैसा क्यों भेजा गया? क्या विश्नाेई गैंग के नाम पर नरकटियागंज में रंगदारी मांगने के मामले का कोई बड़ा कनेक्शन है? ऐसे सवालों का जवाब ढूंढ़ने में पुलिस जुटी है. फिलहाल रडार पर शूटर विक्की व सागर के परिचित ही हैं. जिनसे पुलिस कई दौर की पूछताछ कर चुकी है. माना जा रहा है कि इस गैंग से जुड़े अन्य युवा भी इलाके में हो सकते हैं. लिहाजा पुलिस चंपारण में विश्नोई गैंग की जड़ें तलाश रही है. ऐसे में मसही गांव में बार-बार पुलिस का जाना ऐसे ही नहीं हैं. सूत्रों की माने तो पुलिस को अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. इलाके के कुछ युवाओं का नेपाल भागना भी पुलिस को खटक रहा है. ऐसे में पुलिस इन सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं. सागर व विक्की की नहीं है क्राइम हिस्ट्री बेहद सामान्य व मजदूर वर्ग के परिवार के सागर व विक्की का इस वारदात में शामिल होना सभी को अचंभित कर रहा है. सागर व विक्की की फिलहाल कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं हैं. ऐसे में इनका विश्नोई गैंग से जुड़ना कई सारे सवालों को जन्म दे रहा है. जिसे जानने के लिए पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है. मशहूर होने का था मकसद पुलिस सूत्रों की माने तो सागर व विक्की ने पूछताछ में मुंबई पुलिस को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक दोनों जरायम की दुनिया में मशहूर होना चाहते थे. इधर, विश्नोई गैंग के नाम पर कई व्यवसायियों से रंगदारी की मांग भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता करने का प्रयास कर रही है.