19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मतदानकर्मी करेंगे योगदान, सुबह आठ बजे से तामिला कराया जाएगा नियुक्ति पत्र

नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा के लिए लोक सभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

नरकटियागंज. नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा के लिए लोक सभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को योगदान करने आने वाले मतदान कर्मियों को सुख सुविधा देने में प्रशासन की ओर से कोई कोर कसर नही छोड़ा गया है. मतदान कर्मी के लिए कूलर के साथ साथ शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था है. बुधवार को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कर्मियों व अधिकारियों के साथ कृषि बाजार डिस्पैच सेंटर में बैठक भी की. एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि कहा कि चुनाव कर्मियों का पड़ाव स्थल कृषि बाजार परिसर में बना है. नरकटियागंज एवं सिकटा विधान सभा के सभी चुनाव कर्मी यहीं आकर योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि दोनों विधान सभा के सभी 563 बूथों पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 24 मई को कृषि बाजार से ही डिस्पैच की जायेंगी. बैठक में उपस्थित कर्मियों व अधिकारियों को एसडीएम ने कर्मियों के योगदान के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि कृषि बाजार में पड़ाव स्थल सह डिस्पैच सेंटर पर चुनाव कर्मियों के लिए पेय जल, शौचालय, बिजली, शेड आदि की पूरी व्यवस्था की गई है. ताकि यहां उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना है. उन्होंने हर हाल में मतदान कर्मियों को सुबह आठ बजे से नियुक्त पत्र का तामिला कराने, वाहनों का लॉग बुक देने का निर्देश दिया. एआरओ सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि कर्मियों का योगदान कराने के लिए अठारह, अठारह टेबल लगाए गए हैं. हर टेबल पर तीन-तीन कर्मियों की तैनाती की गई है. बैठक में डीसीएलआर चंद्रशेखर कुमारन, सीओ सुधांशु शेखर, एमओ अमरेन्द्र कुमार समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें