नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरपुर बड़निहार गांव के अपहृत पोल्ट्री फार्म व्यवसायी को पुलिस ने बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस ने अपहरण करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहृत युवक को सीतामढ़ी से बरामद किया है. अपहृत युवक की पहचान हरपुर बड़निहार गांव निवासी उमाकांत साह के रूप में की गई है. अपहृत युवक के भाई नागेंद्र साह ने पुलिस को बताया कि 15 नवंबर को उमाकांत साह किसी काम से लौरिया गया हुआ था. लौरिया से ही उसका अपहरण कर लिया गया. वहीं बरामद युवक उमाकांत साह ने बताया कि लौरिया में ही एक स्कार्पियो पर बदमाशों ने उसे जबरन बैठा लिया और उसे लेकर सीतामढ़ी चले गए. सीतामढ़ी जाने के बाद उसके घरवालों से फिरौती की रकम पांच लाख मांगी. इस बीच उसे सीतामढ़ी में ही एक जगह से दुसरे जगह घुमाते रहे हैं और उसके साथ मारपीट करते रहें. बरामद युवक ने यह भी बताया कि बीच में बदमाशों के कहने पर इसके घरवाले 85 हजार रुपए बदमाशों के पे फोन पर भेज चुके हैं. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अपहृत युवक बरामद कर लिया गया है. अपहरण में शामिल कुछ बदमाशों को भी पकड़ा गया है. जांच चल रही है. जांच के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है