बारिश में ब्रेकर फेल और इंशुलेटर ब्लास्ट होने से चरमराई बिजली आपूर्ति
अरसे से सूखा रहे मानसून का रुख अचानक बदल गया. गुरुवार की रात से शुक्रवार के दोपहर तक लगातार वर्षा होती रही.
बेतिया. अरसे से सूखा रहे मानसून का रुख अचानक बदल गया. गुरुवार की रात से शुक्रवार के दोपहर तक लगातार वर्षा होती रही. जोरदार बारिश के कारण शहर से गांव तक में जगह-जगह बिजली का संकट गहरा गया. कहीं इंसुलेटर ब्लास्ट, कहीं तार पर पेड़ गिरने तो कहीं ब्रेकर टूटने के कारण नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. रात की बारिश में भी बिजली आपूर्ति जारी रहने के बावजूद शुक्रवार सुबह में नगर के टाउन वन में इंसुलेटर ब्लास्ट होने के कारण चार घंटे तक बिजली गायब हो गई. जिसे बनाने में बिजली विभाग के कर्मी जुटे रहे. लगातार बारिश होने के कारण कर्मियों को बनाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर दोपहर होते-होते नगर के खुदा बख्श चौक के पास राज हाई स्कूल के अंदर से एक बड़ा पेड़ 11000 के तार पर गिर गया.टाउन एक के जेई मोहित राज ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ जगहों पर समस्या आई है. लेकिन रात भर निर्बाध बिजली दी गई है. इधर टाउन टू में मनुआ पुल पॉवर सब स्टेशन में बरवत फीडर का ब्रेकर टूटने के कारण हरि वाटिका समेत बरवत के क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गई. जिसे दुरुस्त करने के लिए मोतिहारी से एमआरटी टीम को बुलाया गया. सुबह नौ के बाद से कटी बिजली ब्रेकर बनने के बाद भी शाम तक सुचारू हो पाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है