16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौरंगा बाग पीएसएस का पैनल ब्लास्ट होने से शहर में चरमराई बिजली आपूर्ति

नौरंगाबाग पीएसएस के लाल बाजार फीडर का पैनल ब्लास्ट हो जाने से बुधवार की सुबह से ही सघन शहरी क्षेत्र सहित आधे दर्जन मोहल्लों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई.

बेतिया. नौरंगाबाग पीएसएस के लाल बाजार फीडर का पैनल ब्लास्ट हो जाने से बुधवार की सुबह से ही सघन शहरी क्षेत्र सहित आधे दर्जन मोहल्लों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई. नगर के लाल बाजार, तीन लालटेन, कमलनाथनगर, भोला बाबू कॉलोनी, क्रिश्चियन क्वार्टर, बसवरिया, कालीबाग मुहल्ले सहित पश्चिमी शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल हो गई. सुबह पांच बजे के आसपास गायब बिजली 10 बजे के बाद आने के बाद भी पूरे दिन भर रह रहकर आती जाती रही. सुबह के समय लगातार पांच घंटे तक बिजली गायब हो जाने के कारण सुबह से पानी का संकट बढ़ गया. लाल बाजार फीडर से संबंधित सैकड़ों परिवारों की घरेलू व्यवस्था चरमरा गई. वहीं दिन बढ़ने के साथ बढ़ी गर्मी और उमस के कारण शहर के सबसे महत्वपूर्ण और घने व्यवसायिक बस्ती का जनजीवन मानो हलकान की स्थिति में रहा. वहीं साधन संपन्न परिवारों का इनवर्टर भी दो तीन घंटे में बैठ गया. नौरंगाबाग पीएसएस के कर्मियों ने बताया कि लाल बाजार फीडर का पैनल सेट ब्लास्ट हो जाने के कारण बसवरिया से लेकर कालीबाग मुहल्ले तक में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई. अभिभावकों का कहना था कि सुबह के समय बिजली कट जाने से पानी की समस्या हो जाती है. वहीं बच्चों को स्कूल छोड़ने में भी परेशानी हुई. जगह जगह के परेशान लोग बिजली कंपनी को कोसते देखे सुने गए. पीड़ित लोगों का कहना था कि जैसे-जैसे गर्मी पड़ती है बिजली की समस्या शुरू हो जाती है. विभाग को अपने उपकरणों को दुरुस्त रखना चाहिए. बिजली विभाग के टाउन वन के कनीय अभियंता मोहित कुमार ने बताया कि नौरंगाबाग पॉवर सब स्टेशन में लाल बाजार फीडर का पैनल सुबह में ब्लास्ट हो गया था. जिसे बनवाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन वह सुबह में नहीं बन सका. इसके बाद मोतिहारी से एम आर टी की टीम को इसके बनने के लिए बुलवाया गया. जिसने इसे बनाने का काम किया. इससे पहले इस इलाके में रोटेशन व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई, जिसमें कुछ समय लगा. 40 से 50 मिनट के रोटेशन पर बिजली दी जा रही थी. पॉवर हाउस चौक के दुर्गापूजा पंडाल से बिजली आपूर्ति वाले तार को अलग करने में मशक्कत बेतिया. नगर के पॉवर हाउस चौक पर बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल के बांस बल्लियों को बिजली आपूर्ति वाले तार को अलग किए बिना फिर गाड़ दिया गया. बिजली आपूर्ति के सहायक अभियंता सुशील कुमार के संज्ञान में बात आने पर आनन-फानन में इसको ठीक करने में मशक्कत शुरू हुई. जिसके घंटों जारी रहने के बाद आसपास के क्षेत्र सहित दर्जनों मकान, दुकान और प्रतिष्ठानों की बिजली आपूर्ति ठप रही. सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि बीते साल ऐसी ही गलती से पॉवर हाउस चौक के पूजा पंडाल में शॉट सर्किट से आग लग गई थी. इस घटना से सबक लेते हुए हमारे सब डिवीजन के एक-एक कर्मी इसको लेकर मुस्तैद हैं. बिजली आपूर्ति के एसडीओ श्री कुमार ने सभी पूजा समितियों से बिजली आपूर्ति वाले तार से पूजा पंडाल को अलग बनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें