आज टाउन हॉल के सभागार में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करेगा प्रभात खबर
प्रभात खबर की ओर से आज यानि शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया है.
बेतिया. प्रभात खबर की ओर से आज यानि शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया है. इसमें बिहार बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड से वर्ष 2024 में 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. यह समारोह शहर के कविवर नेपाली पथ स्थित टाउन हॉल के सभागार में सुबह दस बजे से आयोजित है. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआइजी जयंत कांत, डीएम दिनेश कुमार राय, विधान पार्षद आफाक अहमद व महापौर गरिमा देवी सिकारिया संयुक्त रूप से करेंगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी, आरएलएसवाई कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, नगर आयुक्त शंभू कुमार, एसडीएम डॉ विनोद कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मोहनीश कुमार सिन्हा, डॉ अमिताभ चौधरी, एसएसबी के डिप्टी कमाडेंट राजेश मौजूद रहेंगे. वहीं सम्मानित अतिथि रूप में इंफोटेक के निदेशक ज्ञानेंद्र शरण, समाजसेवी विजय चौधरी, मदन बनिक समेत अन्य अतिथि रहेंगे. बता दें कि समारोह को लेकर प्रभात खबर ने जिले के स्कूलों से संपर्क कर उनके यहां के टॉपरों की सूची प्राप्त कर अखबार में प्रकाशित की है. जबकि तमाम छात्रों ने प्रभात खबर के इमेल व व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर अपनी इंट्री पक्की की है. रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा प्रवेश: आज यानि शुक्रवार को टाउन हॉल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए छात्रों को पहले पंजीकरण कराना होगा. कार्यक्रम स्थल पर रजिस्ट्रेशन के लिए दो काउंटर बनाये गये हैं. जहां आन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को तुरंत कार्यक्रम में प्रवेश मिल जाएगा. किसी भी जानकारी के लिए छात्र या उनके अभिभावक या स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक प्रभात खबर के नंबर 8521544571 पर संपर्क कर सकते हैं. ये हैं हमारे प्रायोजक: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में मुख्य प्रायोजक के तौर पर सिन्हा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल उतरवारी पोखरा बेतिया व समीर होंडा सुप्रिया सिनेमा रोड बेतिया हैं. जबकि को-स्पांसर में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया और भाजपा नेता प्रतीक एडवीन शर्मा हैं. पार्टनर के रुप में विधान पार्षद आफाक हैदर, भाजपा नेता विजय चौधरी, नगर निगम बेतिया, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पश्चिम चंपारण, एक्सपर्टाइज इंस्टीट्यूट आफ कामर्स कमलनाथनगर बेतिया, आरएलएसवाई कॉलेज, न्यू स्वदेशी सुगर मिल नरकटियागंज, एमजेके कॉलेज, इंफोटेक कविवर नेपाली पथ बेतिया, रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर बेलबाग कॉलोनी बेतिया व मंझरिया बैरिया, लक्ष्य कोचिंग सेंटर कोईरी टोला बेतिया, निटमे कम्प्यूटर सेंटर बेतिया, संत कोलम्बस हाई स्कूल बेलदारी बेतिया, क्रिएटिव कम्यूटर एंड लाब्रेरी राजगुरू चौक बेतिया, सेंट्रल वेलफेयर हॉस्पिटल बेतिया, कंपटीटिव जोन बेतिया, डीलक्स इवेंट मैनेजमेंट बेतिया और आरएल इंटरनेशनल स्कूल पिपरा बेतिया शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है