कल टाउन हॉल में 10वीं व 12वीं के टॉपरों को सम्मानित करेगा प्रभात खबर, रजिस्ट्रेशन जारी

अपनी मेहनत के दम पर इस बार मैट्रिक यानि 10वीं और इंटरमीडिएट यानि 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को इस साल भी प्रभात खबर सम्मानित करेगा.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 10:08 PM

बेतिया. अपनी मेहनत के दम पर इस बार मैट्रिक यानि 10वीं और इंटरमीडिएट यानि 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को इस साल भी प्रभात खबर सम्मानित करेगा. इसको लेकर तैयारी अब अंतिम दौर में है. 28 जून यानि आने वाले शुक्रवार को बेतिया टाउन हॉल सभागार में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में इन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. जिले में संचालित स्कूलों के प्राचार्य अपने यहां के छात्रों को कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए संपर्क कर सकते हैं. छात्र खुद भी इसमें शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. प्रभात खबर ने इसके लिए जिले के सभी बिहार बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों से संपर्क कर उनके यहां के मैट्रिक व इंटरमीडिएट टॉपर छात्रों की सूची मांगी है. तमाम स्कूलों से सूची आ भी चुकी है. अन्य स्कूल से सूची तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावे छात्र या छात्रा खुद भी प्रभात खबर के व्हाट्सअप व कॉलिंग नंबर 8521544571 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. छात्रों के अभिभावक भी इस नंबर पर संपर्क कर अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए मार्कसीट की जरूरत होगी. स्कूल या छात्र प्रभात खबर बेतिया के इमेल आईडी 123bthpk@gmail.com पर भी अपनी मार्कसीट की फोटो भेज कर पंजीकरण करा सकते हैं. बता दें कि प्रभात खबर प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर होनहार छात्रों को सम्मानित करता रहा है. ये हैं हमारे प्रायोजक: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में मुख्य प्रायोजक के तौर पर सिन्हा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल उतरवारी पोखरा बेतिया व समीर होंडा सुप्रिया सिनेमा रोड बेतिया हैं. जबकि को-स्पांसर में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया और भाजपा नेता प्रतीक एडवीन शर्मा हैं. पार्टनर के रुप में विधान पार्षद आफाक हैदर, भाजपा नेता विजय चौधरी, नगर निगम बेतिया, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पश्चिम चंपारण, एक्सपर्टाइज इंस्टीट्यूट आफ कामर्स कमलनाथनगर बेतिया, आरएलएसवाई कॉलेज, न्यू स्वदेशी सुगर मिल नरकटियागंज, एमजेके कॉलेज, इंफोटेक कविवर नेपाली पथ बेतिया, रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर बेलबाग कॉलोनी बेतिया व मंझरिया बैरिया, लक्ष्य कोचिंग सेंटर कोईरी टोला बेतिया, निटमे कम्प्यूटर सेंटर बेतिया, संत कोलम्बस हाई स्कूल बेलदारी बेतिया, क्रिएटिव कम्यूटर एंड लाब्रेरी राजगुरू चौक बेतिया, सेंट्रल वेलफेयर हॉस्पिटल बेतिया, कंपटीटिव जोन बेतिया, डीलक्स इवेंट मैनेजमेंट बेतिया और आरएल इंटरनेशनल स्कूल पिपरा बेतिया शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version