Loading election data...

एक से तीन जुलाई तक होगी यूजी सेकेंड सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा

टीपी वर्मा महाविद्यालय में सत्र 2023-2027 यूजी, सेकेंड सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा 01 , 02 और 03 जुलाई को होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 8:59 PM

नरकटियागंज. टीपी वर्मा महाविद्यालय में सत्र 2023-2027 यूजी, सेकेंड सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा 01 , 02 और 03 जुलाई को होगी. परीक्षा को लेकर सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा परीक्षा नियंत्रक डाॅ सच्चिदानंद मंडल की देखरेख में संपन्न होगी. इसकी जानकारी काॅलेज के प्राचार्य डा. सुरेन्द्र राय ने दी. श्री राय ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा की सूचना नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गई है. सभी परीक्षार्थियों को समयावधि में आकर परीक्षा देने का निर्देश दिया गया है. इससे संबंधित जानकारी दे दी गयी है. परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले परीक्षार्थियों पर एक्शन लिया जाएगा. परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद मंडल ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा मेजर, माइनर और एमडीसी की होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा में प्रथम सेमेस्टर का एडमिट कार्ड, प्रैक्टिकल कॉपी के साथ आना है. परीक्षा में मोबाइल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान लाना सख्त मना है. पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version