11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah News : स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त संपन्न करायी जायेगी सिपाही भर्ती परीक्षा : डीएम

Bettiah News : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या-01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही पद की रिक्तियों पर चयन के लिये आयोजित लिखित परीक्षा जिलांतर्गत कुल-18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित जायेगी.

Bettiah News : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या-01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही पद की रिक्तियों पर चयन के लिये आयोजित लिखित परीक्षा जिलांतर्गत कुल-18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित जायेगी. यह परीक्षा 07, 11, 18, 21, 25. एवं 28 अगस्त को एकल पाली (12.00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग टाईम 09.30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित की गयी है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-8813 है. सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल संचालन के निमित सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा को भी पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के ढ़ाई घंटा पूर्व यथा-09.30 बजे पूर्वाह्न से प्रवेश की अनुमति सघन फ्रिक्सिंग के पश्चात दी जायेगी. स्टैटिक दंडाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि महिला अभ्यर्थियों की फ्रिक्सिंग के लिए केन्द्राधीक्षक द्वारा एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश 10 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं 11 बजे पूर्वाह्न तक अभ्यर्थी अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे. इसके पश्चात प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं जायेगी.

Bettiah News : भ्रमणशील रहकर स्वच्छ कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायेंगे

उन्होंने निर्देश दिया कि स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक परीक्षा केन्द्र पर पूर्वाह्न 09.00 बजे तक निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे. वे स्टैटिग दंडाधिकारी के रूप में परीक्षा केन्द्रों पर स्थायी स्टैटिक रूप से भ्रमणशील रहकर स्वच्छ कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायेंगे. साथ ही विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक गश्तीदल दंडाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. जिनके अधीन निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्र होंगे और वे इन परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा के दौरान नियमित अंतराल पर भ्रमण करते रहेंगे. मौके पर एडीएम राजीव कुमार सिंह, एडीएम-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, एडीएम, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम बेतिया सदर विनोद कुमार, ओएसडी सुजीत कुमार, डीइओ रजनीकांत प्रवीण, डीटीओ ललन प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता, रोचना माद्री सहित अन्य अधिकारी, सभी स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, महिला दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल के अधिकारी आदि उपस्थित थे.

Bettiah News : परीक्षा केंद्रों पर 8:30 बजे पहुंचे मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल :

एसपी पुलिस अधीक्षक, बेतिया अमरकेश डी ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा को पूर्णतः कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना है. प्रतिनियुक्त सभी पुलिस मजिस्ट्रेट पूरी तरह अलर्ट होकर कार्य करेंगे. मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल 08.30 बजे पूर्वाह्न तक संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे और वहां यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्र में अनाधिकृत व्यक्ति पहले से उपस्थित तो नहीं है. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान टॉयलेट जाने वाले परीक्षार्थियों पर नजर बनाकर रखेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रॉपर तरीके से फ्रिक्सिंग करनी है. मुख्य गेट के साथ ही परीक्षा कक्ष में इन्ट्री के पूर्व भी परीक्षार्थियों की अच्छे तरीके से फ्रिक्सिंग की जाय. उन्होंने निर्देश दिया डीएसपी, ट्रैफिक परीक्षा अवधि में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ कराना सुनिश्चित करेंगे. वाहन पार्किंग स्थल का चयन करा लेंगे. डीएम ने निर्देश दिया कि एसडीएम, बेतिया सदर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के पांच सौ गज के व्यासार्द्ध में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अपने स्तर से दंड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धारा अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करेंगे. सिविल सर्जन जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह से परीक्षा समाप्ति तक के लिए अच्छी हालत में एक एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक दल, पारा मेडिकल स्टॉफ, आवश्यक दवा/उपकरण एवं जीवन रक्षक दवा के साथ सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जिला अग्निशाम पदाधिकारी अच्छी हालत में एक अग्निशामवाहन की प्रतिनियुक्ति सभी साजो सामान सहित सुनिश्चित करेंगे.

Bettiah News : इन केंद्रों पर होगी परीक्षा:

परीक्षा केन्द्रों में आरएलएसवाई कॉलेज, बेतिया, केआर हाईस्कूल, बेतिया, राज सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, बेतिया, राज सम्पोषित कन्या प्लस टू स्कूल, बेतिया, सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया, विपिन हाईस्कूल, बेतिया, नोट्रेडम पब्लिक स्कूल, बेलबाग, बेतिया, महंथ रामरूप गोस्वामी कॉलेज, संत कबीर रोड, ताराबाग, बानूछापर बेतिया, आमना उर्दू हाईस्कूल, मिर्जा टोला छावनी बेतिया, गुलाब मेमोरियल कॉलेज, संत घाट बेतिया, गवर्नमेंट आदर्श विपिन मिडिल स्कूल, बेतिया, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, बेतिया, सेक्रेट हार्ट हाईस्कूल, बानूछापर बेतिया, नेशनल पब्लिक हायर सेकेन्ड्री स्कूल, इन्द्रपुरी, संत जोसेफ भवन रोड बेतिया, मिशन मिडिल स्कूल, चर्च कैम्पस चर्च रोड बेतिया, अपग्रेडेड हाईस्कूल, पूर्वी करगहिया, पुलिस लाईन के बगल में बेतिया, केदार पाण्डेय सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, न्यू कॉलोनी बेतिया एवं चाणक्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मेंहदियाबारी चनपटिया रोड बेतिया के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें