11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में इवीएम रेंडमाइजेशन की तैयारी पूरी, 10 मई को जिला से मिलेगा इवीएम

लोक सभा चुनाव को लेकर यहां नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा के लिए प्रीपोल इवीएम रेंड माइजेशन तैयारी का कार्य पूरा कर लिया गया है.

नरकटियागंज. लोक सभा चुनाव को लेकर यहां नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा के लिए प्रीपोल इवीएम रेंड माइजेशन तैयारी का कार्य पूरा कर लिया गया है. कृषि बाजार अवस्थित गोदाम संख्या 4 में नरकटियागंज और गोदाम संख्या 7 में सिकटा विधान सभा के लिए बने वज्रगृह में इवीएम रखे जायेंगे. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इवीएम रेंड माइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. 10 मई को जिला से इवीएम मिलने के बाद यहां प्रीपोल इवीएम रखा जाएगा. नरकटियागंज विधान सभा के 282 और सिकटा विधान सभा के 281 बूथों पर रिजर्व मशीन के साथ ईवीएम रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि वज्रगृह के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 10 मई को बेतिया से इवीएम मिलेगा. इसके बाद ही यहां दंडाधिकारियों के साथ एक सेक्शन फोर्स ईवीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. साथ ही इवीएम की निगहबानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. उन्होंने बताया कि इवीएम कमीशनिंग का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद किया जाएगा. वज्रगृह के निर्माण को ले एसडीएम श्री गुप्ता ने बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सुधांशु शेखर के साथ निरीक्षण किया. इवीएम के लिए क्रमवार की गयी है पेंटिंग प्रशासन की ओर से मतदान से पहले प्रीपोल ईवीएम के लिए गोदाम संखया 4 और 7 में क्रमवार पेंटिंग करते हुए बूथों का नंबर अंकित किया गया है. नरकटियागंज के 282 और सिकटा के 281 बूथों के लिए दोनों गोदामों को सलीके से बूथ लिस्ट की पेंटिंग की गयी है. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पोलिंग पार्टी को असुविधा नहीं हो, क्रमवार वज्रगृह में बूथ संख्या अंकित करायी गयी है. क्रमवार ही पोलिंग पार्टिया इवीएम के साथ यहां से प्रस्थान करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें