26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की तैयारी पूरी, चनपटिया विस के 35 पंचायत व नपं के 292 बूथों पर डाले जायेंगे वोट

पश्चिम चंपारण लोकसभा अंतर्गत चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के चनपटिया और मझौलिया प्रखंड में चुनाव की तैयारी कर ली गई है.

चनपटिया. पश्चिम चंपारण लोकसभा अंतर्गत चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के चनपटिया और मझौलिया प्रखंड में चुनाव की तैयारी कर ली गई है. दोनों प्रखंड के 35 पंचायत एवं एक नगर पंचायत में कुल 292 मतदान केंद्रों पर 25 मई को दो लाख 89 हजार 81 मतदाता द्वारा वोट डाले जायेंगे. जिसमें एक लाख 54 हजार 693 पुरुष, एक लाख 34 हजार 379 महिला मतदाता शामिल हैं. चनपटिया प्रखंड के 200 एवं मझौलिया प्रखंड के 92 मतदान केंद्र में से 54 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं. वही चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी में एक मॉडल बूथ, एक पिंक बूथ, एक पीडब्ल्यूडी बूथ, एवं एक यूथ बूथ बनाए गए हैं. जहा पर प्रशासन द्वारा विशेष रूप से वोटर के लिए पानी और बैठने के लिए कुर्सी और पंडाल की व्यवस्था की जा रही है. इन बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. चनपटिया प्रखंड में 20 एवं मझौलिया प्रखंड में 9 सेक्टर बनाए गए हैं. जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. 25 मई को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ मनोरंजन कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव के दौरान तीसरी आंखों से भी नजर रखी जाएगी और इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही है. यहां बता दें कि चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से सजग है. वहीं थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार गश्त की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें