जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य पर छात्राओं ने लगाये गंभीर आरोप, सस्पेंड
जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पर छात्राओं ने दुर्व्यवहार करने, ऑफिस में शराब रखने व उसका सेवन करने, छात्रावास के छत पर कर्मचारी से मसाज करवाने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार को जमकर हंगामा किया.
बेतिया. जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पर छात्राओं ने दुर्व्यवहार करने, ऑफिस में शराब रखने व उसका सेवन करने, छात्रावास के छत पर कर्मचारी से मसाज करवाने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार को जमकर हंगामा किया. छात्राएं ब्लॉक रोड स्थित संस्थान परिसर से निकलकर डीएम कार्यालय भी पहुंच गई और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी. इधर, मामले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की सिफारिश पर स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने प्रभारी प्राचार्य मनीष कुमार जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इधर प्राचार्य के निलंबित होते ही पुलिस उन्हें हिरासत में ले लिया. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्राचार्य को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल द्वारा कार्यालय कक्ष में प्रतिबंधित शराब पीने एवं संस्थान के छत पर मसाज करने का फोटो वायरल हुई. इसी क्रम में प्राचार्य के दुर्व्यवहार की शिकायत के लिए संस्थान से निकलकर डीएम से मिलने के लिए जा रही छात्राओं को बंधक बना लिया गया. इसी बीच जीएमसीएच में पहुंचीं कतिपय छात्रा जिलाधिकारी तक पहुंचकर उसकी शिकायत की. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि जीएनएम कॉलेज बेतिया की छात्राओं के द्वारा पूर्व में भी प्रभारी प्राचार्य पर कई गंभीर लगाये गए थे. आरोपों की जांच सिविल सर्जन के माध्यम से करायी गयी थी, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाया गया था. प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर गुरुवार को जीएनएम कॉलेज के छात्राओं द्वारा पुनः मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराया गया और वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. बता दें कि प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल राजस्थान के निवासी हैं. मामले में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से बात की गई. अपर मुख्य सचिव ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. जीएनएम कॉलेज के छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक से भी बात की गयी और छात्राओं को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा गया है. दिनेश कुमार राय, डीएम पश्चिम चंपारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है