21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीटीआर में जारी कार्यों का प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रेयाशी ने रविवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के डिवीजन संख्या एक में ईको पर्यटन से संबंधित चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

बेतिया . वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रेयाशी ने रविवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के डिवीजन संख्या एक में ईको पर्यटन से संबंधित चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों से इस बाबत आवश्यक जानकारी ली. साथ ही विभाग की ओर से ईको पर्यटन को लेकर संभावित योजनाओं को भी साझा किया. इस अवसर पर वीटीआर के क्षेत्र निदेशक डा. नेशामणि के, वीटीआर के डीविजन एक के उप क्षेत्र निदेशक प्रदुम्न गौरव सहित अन्य वन अधिकारी मौजूद रहे. विभाग के शीर्ष अधिकारी ने गोबर्द्धना एवं मंगुराहां वन प्रक्षेत्र में एपीसी के कार्यों का भी जायजा लिया. विशेष रूप से अधिवास प्रबंधन, नदियों से बचाव को लेकर किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्य एवं टाइगर मोनिटरिंग प्रोटोकाल के तहत की गई व्यवस्था देखी. इस संबंध में क्षेत्र निदेशक से आवश्यक जानकारी ली. बता दें कि वीटीआर अधिवास प्रबंधन को लेकर बेहतर कार्य किया है. यहां बडे स्तर पर घास का मौदान भी लगाया गया है. इसके चलते फूड चेन भी बेहतर तरीके से विकसित हुई है. यहां शाकाहारी जानवरों की संख्या बड़ने से बाघों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें