Loading election data...

छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, दारोगा समेत आधा दर्जन कर्मी जख्मी

छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, दारोगा समेत आधा दर्जन कर्मी जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:57 PM

बेतिया/नौतन. नौतन थाना के शिवराजपुर गांव में शराब की खेप लाकर रखे जाने की सूचना पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों एवं उसके सहयोगियों ने हमला बोल दिया. हमले में उत्पाद विभाग के दारोगा समेत आधा दर्जन उत्पाद सिपाही भी जख्मी हो गये हैं. जख्मी उत्पादकर्मियों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं. उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि शिवराजपुर में शराब तस्करी के आरोपी अमर चौधरी ने भारी मात्रा में शराब की खेप लाकर नेनुआ की खेत में छुपाकर रखा है. सूचना पर उत्पाद दारोगा नागेंद्र प्रसाद अपने सहयोगी होमगार्ड जवानों के साथ छापामारी करने गये. छापामारी के दौरान उत्पाद टीम ने नेनुआ के खेत में छिपाकर रखे गये 150 कार्टन विदेशी शराब को जब्त कर लिया था और अग्रेतर कार्रवाई में जुटी थी. इसी बीच हरवे हथियार से लैस होकर अमर चौधरी एवं उसके सहयोगियों ने उत्पाद टीम पर हमला बोल दिया. तेज धारदार हथियार के हमले में दारोगा नागेंद्र प्रसाद, होमगार्ड जवान पप्पू चौधरी, विंध्याचल यादव और योगेंद्र प्रसाद गंभीर रुप से जख्मी हो गये. इस दौरान शराब तस्करों एवं उसके सहयोगियों ने उत्पाद टीम द्वारा जब्त किये गये शराब की खेप को लूट लिया. इस दौरान टीम के उपर हमला होने के बाद टीम ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचायी. इसकी सूचना तत्काल नौतन थाना को दी गयी. जहां से पहुंची पुलिस ने जख्मी दारोगा एवं सिपाहियों को इलाज के लिए जीएमसीएच पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जख्मी सिवान निवासी उत्पाद दारोगा नागेंद्र प्रसाद, सिरिसिया थाना के मिश्रौली निवासी होमगार्ड जवान योगेंद्र प्रसाद(54), नवलपुर थाना के नवलुपर निवासी होमगार्ड जवान पप्पू कुमार चौधरी, विंध्याचल यादव को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उत्पाद दारोगा नागेंद्र के सिर व दाहिने हाथ, होमगार्ड जवान योगेंद्र प्रसाद के सिर व बांया पैर, पप्पू कुमार चौधरी के बाये आंख के समीप, दहिना पैर व विंध्याचल यादव के सिर, बांया पैर व दहिने हाथ में गहरा जख्म है. चारों का सर्जिकल वार्ड में इलाज चल रहा है. सदर एसडीपीओ टू रजनीकांत प्रियादर्शी ने बताया कि उत्पाद टीम पर हमला करने वालों व तस्करों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version