24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी से तीसरे चरण की प्राध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक

बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जानी है.

बेतिया. बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जानी है. इसके लिए जिला मुख्यालय में 28 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी चिन्हित केंद्रों के प्रधानों को दिए गए अभ्यर्थियों के आवासन क्षमता के मद्देनजर 15 जून तक अपनी सहमति देने का निर्देश दिया है. चिन्हित परीक्षा केंद्रों से सहमति के बाद आयोग को सूची भेजी जाएगी.आयोग से परीक्षा केंद्रों को हरी झंडी मिलने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित अन्य तैयारियां शुरू की जाएंगी.शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा परीक्षा के आयोजन के लिए जिन केंद्रों को चिन्हित किया गया है उनमें आरएलएसवाई कॉलेज,एसेम्बली ऑफ गॉड चर्च स्कूल, संत जेवियर्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल,संत कोलम्बस हाई स्कूल,विपिन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कठैया, राज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,राज्य सम्पोषित कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,आमना उर्दू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,संत तेरेसा बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, सेकेट हार्ट उच्च विद्यालय बानुछापर,संत माईकल एकेडमी,आरएल इंटरनेशनल स्कूल,पारा माउन्ट एकेडमी,आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, केदार पाण्डेय उच्च माध्यमिक विद्यालय (न्यू कोलनी डाकबंगला रोड) बेतिया,आलोक भारती इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सरस्वती विद्या मंदिर, केआर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल,नेशनल पब्लिक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,संत जोसेफ स्कूल, सर्वोदय मध्य विद्यालय, 2 उच्च विद्यालय कुमारबाग, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धांगड़टोली, मिशन मिडिल स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल तथा आवासीय दिल्ली पब्लिक स्कूल खैरटिया शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें