प्रगति यात्रा में की गयी घोषणाओं में 498.70 करोड़ के योजनाओं को मिली स्वीकृति: डीएम
अपने प्रगति यात्रा के प्रथम चरण में प.चंपारण जिला के भ्रमण पर आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणाओं को अमली जामा पहनाने का काम आरंभ कर दिया गया है.
बेतिया. अपने प्रगति यात्रा के प्रथम चरण में प.चंपारण जिला के भ्रमण पर आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणाओं को अमली जामा पहनाने का काम आरंभ कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरुप जिले में क्रियान्वित होनेवाले 498.70 करोड़ की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर प्रगति यात्रा की शुरूआत की थी. इस क्रम में जिले की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न घोषणाएं भी की गयी थी, जिसका अनुपालन कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणओं की गयी थी, उसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. यह कार्य शीघ्र ही धरातल पर दिखाई देगा. इसके अलावे मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य में अतिरिक्त 10 रुपये प्रति क्वींटल के भुगतान की घोषणा की थी. इस घोषणा के अनुरुप विभागीय स्तर पर किसानों के खाते में अतिरिक्त राशि भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. मौके पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र, नरकटियागंज के एसडीएम सूर्यनारायण गुप्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रोचना माद्री, डीपीआरओ बेबी कुमारी, जिलाधिकारी के ओएसडी सुजीत कुमार आदि भी मौजूद थे.
———-बेतिया में महाराजा स्टेडियम के उन्नयन के लिए 53.99 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. इस राशि से महाराजा स्टेडियम का पुनर्निमाण कराया जायेगा. साथ हीं यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च कोटि के स्टेडियम के निर्माण किया जायेगा. इसमें राज्य, राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन हो सकेगा.
3. बरवत-जीएमसीएच फोरलेन के लिए मिले 73.16 करोड़
डीएम ने बताया कि बरवत से जीएमसीएच तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 73.16 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. शीघ्र हीं निविदा की प्रक्रिया आंरभ कर दी जायेगी. इस पथ के निर्माण हो जाने से मरीजो को अस्पताल लाने में सुविधा हो जायेगी.4. दोन नहर पर 78 करोड़ से बनेगी 93 किमी सड़क
दोन नहर के आरडी 0 से 93.75 किमी तक सड़क के सुदृढीकरण के लिए 78 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है. यह सड़क बन जाने से ग्रामीणों को एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगी. जीवन स्तर में सुधार होगा.5. टूरिज्म पार्क पर 51.54 व ग्रिड पर 148.49 करोड़ होंगे खर्च
जबकि वाल्मीकिनगर में इको टुरिज्म पार्क के निर्माण के लिए 51.54 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. डीएम ने बताया कि मझौलिया प्रखंड के अमवा मन के समीप रुलही में गुणवतापूर्ण बिजली की आपूर्ति के लिए विद्युत संचरण ग्रीड की स्थापना के लिए 148.49 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है. 6. शहर के बाइपास से अधिग्रहित होगी भूमि डीएम ने बताया कि बेतिया में बाइपास निर्माण के लिए भूअर्जन की प्रक्रिया आंरभ की गयी है. मदनपुर से पनियहवा तक एनएच के निर्माण के लिए भी प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. जिले के चनपटिया में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए बाजार समिति चनपटिया की 29.30 एकड़ भूमि को कृषि विभाग से उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति मंत्रीपरिषद से दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है