19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से आधा दर्जन झोपड़ी समेत लाखों की संपत्ति राख

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया.

श्रीनगर . थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही बघंबरपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में बिते मंगलवार के रात में अचानक लगी आग की चपेट में आकर आधा दर्जन झोपड़ी समेत तमाम संपत्ति राख की ढेर में तब्दील हो गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद ने बताया कि इस अगलगी में एक लाख रूपया नगद समेत पांच लाखों के गहने समेत लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गयी है. बताया जाता है कि अचानक आग लगभग आठ बजे रात में मोतीलाल राम के घर से आग की लपटें उठी. आग की लपटें उठता देख आस-पास के लोग शोरगुल करने लगे. गांव के लोग वहां दौड़कर पहुंचने लगे. मगर आग देखते ही देखते पल-भर लालबाबू राम,सुनिल राम, बन्हु पासवान, बिरबल राम, शंकर राम की झोपड़ियां राख की ढेर में बदल गयी. इस अगलगी के दौरान भगदड़ मच गया, जो जहां था. वहीं से आग बुझाने के लिए दौड़ने लगे. किसी तरह अग्नि पीड़ित परिवारों को बाहर निकला गया. स्थानीय सरपंच बिपिन कुमार चौधरी ने बताया कि अनाज समेत लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गयी है. क्योंकि रात का समय था और अचानक आग लगने के कारण कुछ भी समान घरों से नही निकाला जा सका. सीओ वीकेश पाण्डेय ने कहा कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. अग्नि पीड़ित परिवार को जो भी सरकारी स्तर से राहत देने का प्रावधान है. उसे तुरंत मुहैया करा दी जाएगी. पीड़ित परिवारों को प्रथम स्तर में दी जाने वाली राहत शीघ्र दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें