15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना प्रदर्शन

आज बगहा नगर और बगहा 1 प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर बगहा 1 प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया.

बगहा. आज बगहा नगर और बगहा 1 प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर बगहा 1 प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया.अध्यक्षता बगहा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव व संचालन बगहा नगर अध्यक्ष तुफैल अहमद ने किया. जिला के नियुक्त प्रभारी हरि अक्षय कमल तिवारी व रामानुज मिश्रा उपस्थित रहे. बिहार प्रदेश प्रतिनिधि व पूर्व उपसभापति जितेन्द्र राव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग केंद्र सरकार से किया. जिस पर तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने देश के पिछड़े राज्यों को सहायता देने हेतु रघुराम राजन समिति का गठन कर उसे विभिन्न मापदंडों का इस्तेमाल कर पिछड़े राज्यों की पहचान के लिए तरीके को कहा गया था. लेकिन नीतीश कुमार का एनडीए में शामिल होने के बाद यह मुद्दा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. क्योंकि नीतीश कुमार की मांग को केन्द्र सरकार ने सिरे से खारिज इस आधार पर किया कि बिहार इसके लिए आवश्यक शर्तें पूरा नही करता है. बगहा नगर अध्यक्ष तुफैल अहमद ने कहा जबकि विशेष राज्य के लिए इसका बीजारोपण बिहार झारखंड विभाजन के समय ही हो गया था.जब बिहार की सारी खनिज संपदा झारखंड में चलीं गईं थीं. इस मुद्दे को सभी राजनीतिक दलों ने भी विशेष राज्य का दर्जा की मांग का समर्थन कर चुकी हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए दलीय राजनीति से हमें ऊपर उठना होगा. धरना में शामिल हरिचंद पांडेय, हेमराज प्रसाद, हरेन्द्र नाथ पांडेय, मोहन चौधरी, उमेश यादव, अशोक प्रसाद, दीनानाथ गोंड, राजीव कुमार यादव, दिवाकर मिश्रा, बिहारी मियां, पिंटू कुमार, अरविंद कुमार राय, सुधीर कुमार उपाध्याय, चन्दा देवी, गायत्री देवी, भुवनेश्वर मिश्रा, मो अफजल, सुजीत कुमार सोनी, नन्द लाल यादव, मुख्तार मियां , मुकेश प्रसाद वगैरह कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें