26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर बदलने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल से लेकर प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

स्मार्ट मीटर को लेकर बगहा -2 प्रखंड मुख्यालय पर राजद का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ.

बगहा. स्मार्ट मीटर को लेकर बगहा -2 प्रखंड मुख्यालय पर राजद का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ. जहां प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस मौके पर जिला प्रवक्ता जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना ने कहा कि सरकार के इस जन विरोधी और गरीब विरोधी नीतियों का राजद आम जनता के साथ खड़ा है और इसका जमकर विरोध करेगी. इस मौके पर धरना स्थल पर युवा राजद अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र यादव, बुद्ध राम यादव, कमलेश दुबे, चंदन साहनी, इंद्रजीत महतो, गंगा देवी, माया देवी, उपेंद्र यादव हरि नारायण महतो, दीप नारायण उरांव, रामचंद्र उरांव, आदि शामिल रहे. वहीं दूसरी ओर बगहा एक प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बगहा एक बाल कुंवर तथा संचालन आलमगीर रब्बानी ने किया. पप्पू यादव, छेड़ी साहनी,वजीर मियां मियां, दीनानाथ यादव, शत्रुघ्न यादव आदि शामिल रहे.

भितहा प्रतिनिधि के अनुसार, तेजस्वी प्रसाद के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन भितहा बीडीओ को सौंपते हुए अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने की अपील कि गयी. धरना प्रदर्शन में शामिल आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण यादव के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा गया कि यह स्मार्ट मीटर गरीबों का खून चूसने वाला है. धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ता भीम प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव, राजेश कुमार, शंकर यादव, रामजी यादव, द्वारिका यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार मधुबनी धनहा थाना क्षेत्र के दहवा स्थित प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में राजद का एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया गया. जिसकी अगुवाई पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह ने किया. सभा का अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव ने किया. मौके पर दीपक यादव, मुन्ना साह पहवारी यादव, सुमंत यादव, शफायत गद्दी, संतोष पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहें.

रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड राजद द्वारा स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रखंड परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जहां प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया. कार्यक्रम का संचालन राजद नेता कृष्ण नंदन सिंह ने किया. मौके पर राजद के युवा राजद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, साजिद हुसैन, शेख गुड्डू, मयूर सेन यादव, संजय पाल, अखिलेश गुप्ता, मुकेश यादव, राजकुमार यादव, रामशंकर यादव, टुनटुन यादव, राहुल सिंह, विजय यादव आदि मौजूद रहें.

पिपरासी प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को राजद के तरफ से स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ राजद नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश कुशवाहा ने किया. संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष शमशाद अंसारी ने किया. इस दौरान मौके पर पूर्व मुखिया जगदीश यादव, संदेश यादव, पप्पू यादव, ईश्वर चंद्र भारती आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें