बेतिया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी बेहतर तरीके से कार्य करें. गुणवतापूर्ण सुधार के लिए कारगर कार्रवाई करें. ससमय कार्यों को निष्पादित कराना सुनिश्चित करें. लंबित कार्यों को अविलंब निष्पादित करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें. सभी अधिकारी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने-अपने दायित्वों का बखूबी पालन करें. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी से संबंधित मामलों के निष्पादन में अच्छा कार्य किया गया है. शेष मामलों का निष्पादन भी ससमय कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि सेवा शिकायत निवारण सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का नियमानुकूल समाधान करें. शिकायतों से संबंधित मामले लंबित नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखें. विभागीय कार्रवाई की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से जांच-पड़ताल करने के बाद ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होने पाए, इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों की रंगाई-पुताई अबतक नहीं हुई है, वैसे विद्यालयों में शीघ्र रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण करा लें. इसके साथ ही आधार कार्ड/आपार कार्ड निर्माण में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए ठोस कार्रवाई करें. प्रतिदिन कार्य प्रगति की मॉनीटरिंग एवं रिव्यू करें. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ, मध्याह्न भोजन को निर्देश दिया कि एमडीएम मेन्यू का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. बच्चों को गुणवतापूर्ण भोजन मुहैया कराएं. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्यों की निगरानी करें. गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें. मौके पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है