अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने की 48 मामलों की सुनवाई, 19 का हुआ निबटारा

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बगहा राजीव कुमार ने विभिन्न वादों में सुनवाई के दौरान कुल 48 मामलों में दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए जन शिकायत न्यायालय में 19 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:06 PM

बगहा. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बगहा राजीव कुमार ने विभिन्न वादों में सुनवाई के दौरान कुल 48 मामलों में दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए जन शिकायत न्यायालय में 19 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया. इस दौरान लोक जन शिकायत पदाधिकारी ने बताया कि न्यायालय में विभिन्न वादों को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें राजस्व संबंधित (22), थाना संबंधित (5), विद्युत विभाग संबंधित (5), नगर परिषद संबंधित (3), प्रखंड कार्यालय संबंधित (1), कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बगहा संबंधित (2), ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बगहा दो संबंधित (1) तथा अन्य 9 मामलों की सुनवाई हुई, इस प्रकार न्यायालय द्वारा कुल 19 मामलों की निवारण किया गया. वहीं दूसरी ओर अंचल अधिकारी, थाना, नगर परिषद समेत अन्य लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करते हुए सुनवाई की अगली तिथि को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों व अधिकारियों को समय से न्यायालय में उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version