बगहा/हरनाटांड़. मां आदिशक्ति की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां के पट खुलते ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में जय-जय का जयकारा गूंज उठा. सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने मां जगत जननी के सातवीं शक्ति स्वरूप कालरात्रि माता की पूजा की. वहीं रामपुर चेक पोस्ट स्थित मां दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा समितियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बेलवंती कन्या के लिए शोभायात्रा निकाला और दुर्गा स्थान से बेलवंती कन्या के पूजन किया. इसके बाद पुरोहितों ने मां के पट खेले. व्रती महिलाओं व पुरुषों ने मां दुर्गा की आराधना कर आशीर्वाद लिया. व्रती महिलाओं ने मां दुर्गा को लाल चुनरी और नारियल चढ़ाया. आरती के समय पंडालों में काफी भीड़ देखी गयी. देर रात तक चहल-पहल रही. पंडालों में भजनों की बरसा होती रही और श्रद्धालु मां के दर्शन को उमड़े रहे. बच्चों संग बड़ों ने भी मेले का लुत्फ उठाया. रामपुर चेक पोस्ट स्थित मां दुर्गा पूजा पंडाल, हरनाटांड़, सिधांव आदि थरूहट क्षेत्र में विभिन्न स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. मंदिर के कपाट खुले तो पूरा परिसर मां के जयकारे से गूंज उठा. पं. अंकित उपाध्याय, पुजारी राजा साह ने घंटा-घड़ियाल व नगारे की धुन के बीच मां की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया. विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मां दुर्गा के भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और मां की कृपा मांगी. पंडालों से लेकर कुछ दूरी तक लाइट एवं सजावट और भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं थरुहट क्षेत्र के विभिन्न चौक पर बने पूजा पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा के पट खोले इसके बाद आरती कर प्रसाद ग्रहण किया. मां दुर्गा का पट खुलते ही पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है