10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व कार्यों में लापरवाही में जिले के दो राजस्व कर्मचारियों पर गिरी गाज

कार्य के प्रति लापरवाही एवं राजस्व अभिलेखों को अपने आवास पर रखने व निजी सहायक से काम कराने के आरोप में जिले के चनपटिया के राजस्व कर्मचारी बेचन कुमार कामत बुरी तरह से फंस गये हैं.

बेतिया. कार्य के प्रति लापरवाही एवं राजस्व अभिलेखों को अपने आवास पर रखने व निजी सहायक से काम कराने के आरोप में जिले के चनपटिया के राजस्व कर्मचारी बेचन कुमार कामत बुरी तरह से फंस गये हैं. अंचलाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बेचन कुमार कामत को प्रशासनिक दृष्टिकोण से चनपटिया से हटाते हुए भितहां अंचल में स्थानांतरित कर दिया है. साथ हीं साथ इनके गतिविधियों का विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन देने एवं प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने बेचन कुमार कामत के गतिविधियों की जांच का निर्देश भूमि सुधार उप समाहर्ता बेतिया को दिया है. अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चनपटिया के राजस्व कर्मचारी बेचन कुमार कामत के विरुद्ध दाखिल खारिज में लापरवाही बरतने समेत कई शिकायत मिल रहे थे. इस पर चनपटिया सीओ से रिपोर्ट तलब की गई थी. सीओ को अपने जांच में कर्मचारी कामत ना तो अंचल मुख्यालय में मिले ना अंचल क्षेत्र में उनका आवास मिला. बाद में सीओ को पता चला कि उक्त कर्मचारी बेतिया में रहते हैं. बेतिया स्थित आवास पर जब अंचलाधिकारी जांच को पहुंचे तो वहां चार निजी सहायक(अटर्नी) दिखे, जो भाग गए. वहीं कर्मचारी के घर पर राजस्व संबंधित कई कागजात एवं अभिलेख भी मिले. अंचलाधिकारी के रिपोर्ट पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से कर्मचारी कामत का तबादला भितहा अंचल में कर दिया. साथ ही बेतिया के डीसीएलआर को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. रिपोर्ट आने पर प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं योगापट्टी के राजस्व कर्मचारी हिमांशु शेखर पर कार्य में कोताही, न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने समेत कई आरोपों पर कार्रवाई की गई है. इस कर्मचारी के विरुद्ध जिलाधिकारी के जनता दरबार में बार बार शिकायत मिलती थी. इसके साथ ही आधार सीडिंग, परिमार्जन प्लस, दाखिल खारिज समय से नहीं करने के भी आरोप हैं. इस पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कर्मचारी शेखर का स्थानांतरण ठकराहा अंचल में कर दिया है. साथ ही बेतिया के भूमि सुधार उप समाहर्ता को इस कर्मचारी के विरुद्ध जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. अपर समाहर्ता ने बताया कि डीसीएलआर को योगापट्टी के अंचलाधिकारी के कार्यकलापों के संबंध में जांच का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें