तालाब में मछली डाल जीविका दीदीयों को सौंपेंगे सीएम
जीर्णोद्वार तालाब सरोवर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका पार्जन के लिए मछली डालकर जीविका दीदियों को सौंपेंगे.
मझौलिया/ सरिसवा . सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय पर बनाये गये हेलीपैड पर उतरेगा. हेलीकॉप्टर से उतारने के पश्चात सीधा मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल पर मनरेगा से बनाया गया पार्क एवं 10 लाख की लागत से किया गया जीर्णोद्वार तालाब सरोवर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका पार्जन के लिए मछली डालकर जीविका दीदियों को सौंपेंगे तथा लगाये गये प्रदर्शनी को देखकर जीविका दीदी को संबोधित करेंगे. उसके पश्चात बनाया गया उत्सव भवन, पुस्तकालय तथा तालाब के चारों तरफ बांध पर निर्माण तथा जामुन का किया गया पौधारोपण का निरीक्षण करेंगे. वही बताया जाता है कि महादलित बस्ती का भी निरीक्षण की संभावना है. मनरेगा पार्क के बाद सड़क मार्ग से शिकारपुर में जीविका समूह के उद्यमी महिला पूनम शर्मा द्वारा जिला लघु उद्योग योजना के तहत बनाया जा रहा मौजा के यंत्रों का निरीक्षण करेंगे. वही पूनम शर्मा के घर पर लगाया गया महिला उद्यमी कार्य योजना एवं विभिन्न प्रोडक्ट का निरीक्षण करते हुए उद्यमी लाभुकों को चेक प्रदान करेंगे. जिसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक है. बताया जाता है कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 10-10 लाख तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 5-5 लाख का चेक 20 लाभुकों को दिया जाएगा. वहीं बाहर लगाया गया स्टॉल पर जीविका समूह के महिलाओं से संवाद करेंगे. महिला संवाद के बाद उनकी काफिला शिकारपुर में बिजली ग्रेड के समीप बने आपदा भवन का उद्घाटन करेंगे इसके पश्चात उनका काफिला सड़क मार्ग से होते हुए पारस पकड़ी होते हुए बेटियों के लिए प्रस्थान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है