ट्रक के इंजन में फंस कुशीनगर से नरकटियागंज पहुंच गया अजगर
कुशीनगर से ट्रक के इंजन में फंसकर एक बड़ा अजगर बुधवार को 98 किलोमीटर दूर नरकटियागंज के महुआवा गांव पहुंच गया.
नरकटियागंज (पचं). कुशीनगर से ट्रक के इंजन में फंसकर एक बड़ा अजगर बुधवार को 98 किलोमीटर दूर नरकटियागंज के महुआवा गांव पहुंच गया. अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इंजन में फंसे अजगर को देख सभी लोग हैरान थे कि इंजन में कैसे यह अजगर घुस गया. महुआवा निवासी राजेश मिश्रा ने बताया कि सूचना पर रामनगर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर ले गयी. रामनगर के रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि अजगर को रेस्क्यू कर लाया गया है, उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. ग्रामीण राजेश मिश्रा ने बताया कि महुआवा एकडेरवा सड़क का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य के लिए मेटल पत्थर कुशीनगर से ट्रक से आ रहा है. अजगर पता नहीं कैसे ट्रक के नीचे बैठ गया था. यहां पत्थर अनलोड करते समय मजदूरों की नजर उस पर पड़ी. शोरगुल सुनकर वह बोगी के नीचे से रेंगकर इंजन में जा घुसा. ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता है कि रस्ते में ट्रक को चालक कुछ देर कहीं रोका हो और उसी समय अजगर ट्रक में घुस गया हो. ट्रक कुशीनगर से रतवल पुल के रास्ते नरकटियागंज पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है