पशु बथान में घुसकर अजगर ने एक बकरी को निगला
वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल से विशालकाय का अजगर सांप रेंगते हुए लौकरिया थाना क्षेत्र के मतौरा टोला गांव निवासी भीमबली यादव के पशु बथान में पहुंच गया.
हरनाटांड़. वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल से विशालकाय का अजगर सांप रेंगते हुए लौकरिया थाना क्षेत्र के मतौरा टोला गांव निवासी भीमबली यादव के पशु बथान में पहुंच गया. जहां विशालकाय अजगर ने जिंदा बकरी निगल लिया. बकरी चिल्लाने लगी. लेकिन बकरी को निगलने की वजह से अजगर भी बुरी तरह से फस गया था. वह ना तो उसे बाहर उगल पा रहा था और ना ही पचा पा रहा था. उसका हिलना डुलना भी बंद हो गया था. पशु बथान के किनारे झाड़ियां के पास बैठे अजगर की वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया. ग्रामीण लाठी डंडे लेकर अजगर सांप के पास पहुंचे तब तक बकरी ने दम तोड दी थी. इसके बाद पशु स्वामी ने वन विभाग को सूचना दी. जिसको गंभीरता से लेते हुए मदनपुर वन प्रक्षेत्र अंतर्गत रामपुर वन परिसर के वनरक्षी सुजीत कुमार ने वन कर्मियों के टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. अजगर को पकड़ा और फिर जंगल में छोड़ दिया. जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली. पशु स्वामी भीमबली यादव ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की. वही वनरक्षी सुजीत कुमार ने बताया कि जंगल के किनारे गांव होने के कारण सांप व अन्य जंगली वन्यजीव जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच कर नुकसान कर देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है