बूथों पर हीट वेव से राहत को लगेगा शेड

इन बूथों पर अस्थाई छाया की व्यवस्था की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:11 PM

बेतिया . जिले में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होना है. अभी से ही हीट वेब जारी है. मतदान के दिन भी मतदाताओं को हीट वेब से बचाव को लेकर जिला निर्वाचन व्यवस्था में जुट गया है. ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वर्तमान में पश्चिम चंपारण एवं वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र में कुल 2708 बूथों में से 171 मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जहां अतिरिक्त कमरा नहीं है. इन बूथों पर अस्थाई छाया की व्यवस्था की जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. जबकि बूथों पर पहुंचे वोटरों को कड़ी धूप से बचाने के लिए अतिरिक्त कमरों का इस्तेमाल होगा. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर अन्य बूथों पर भी अस्थाई शेड का निर्माण कराया जाएगा. हीट वेब को देखते हुए प्रत्येक जोनल दंडाधिकारी के साथ एक पारा मेडिकल इकाई भी टैग की जाएगी. पारा मेडिकल स्टाफ के पास आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी, ताकि ताकि जरूरत पड़ने पर हीट वेब से प्रभावित मतदाता को बचाया जा सके. मोबाइल गश्ती इकाई प्रत्येक दो घंटे में एक बार प्रत्येक मतदान केंद्र भवनों का दौरा करेंगी, ताकि मतदान कर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं के अलावा जरूरत पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराया जा सके. आपातकालीन स्थिति में जोनवार एम्बुलेंस को भी टैग किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version