नर्सिंग होम व झोला छाप चिकित्सकों के यहां छापा

सिविल सर्जन बेतिया के निर्देश पर स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन ने सिकटा और लौरिया में चल रहे अवैध नर्सिंग होम और झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 7:09 PM

सिकटा/लौरिया . सिविल सर्जन बेतिया के निर्देश पर स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन ने सिकटा और लौरिया में चल रहे अवैध नर्सिंग होम और झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सिटा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनवार अहमद के नेतृत्व में निकली टीम ने डॉ तनवीर अहमद, मिर्जा होमियोपैथी, दंत चिकित्सक डॉ आनंद कुमार मिश्रा समेत कई अन्य जगहों पर छापेमारी कर उनके क्लिनिक का जांच किया. हालांकि इस कार्यवाई को देखने के बाद अन्य झोला छाप डॉक्टर अपनी दुकानें बंदकर इधर उधर खिसक लिए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री अहमद ने बताया कि जांच के क्रम में कुछ विशेष हासिल नहीं हुआ है. जिनके क्लीनिक पर जांच के लिए गए थे, उन सभी से उनके आवश्यक कागजातों की मांग की गई है. जांचोपरांत गड़बड़ डिग्रियों पर क्लीनिक चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले फर्जी चिकित्सक पर कड़ी कार्यवाई तय है. स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यवाई के बाद झोला छाप चिकित्सकों में हड़कम मचा रहा है. इस टीम में स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार, बीसीएम चंद्रभान, एएसआई राहुल कुमार सदलबल शामिल रहे. लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार लौंरिया में चार सदस्यीय टीम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार के नेतृत्व में अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार, डा आइ हक एवं डा जीतेन्द्र ने शहर के आधा दर्जन नर्सिंग होम एवं जांच घर की जांच की तथा जांच में मरीजों की इलाज संबंधित आवश्यक जानकारी ली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी से आवश्यक कागजात मांगे गये हैं. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर वरीय अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा. वहीं चार सदस्यीय टीम के जांच प्रक्रिया के दौरान दर्जनों तथाकथित चिकित्सक अपने सेंटर को बंदकर रफू चक्कर हो गये तथा घंटों अफरातफरी का माहौल कायम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version