दुष्कर्म पीड़ित गर्भवती किशोरी की मौत मामले में नर्सिंग होम में छापा, बहनोई समेत दो गिरफ्तार

दुष्कर्म पीड़ित गर्भवती किशोरी की मौत मामले में नर्सिंग होम में छापा, बहनोई समेत दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:11 PM

बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी का गर्भपात कराने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव से मौत मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है. गुरुवार को सदर एसडीपीओ विवेक दीप व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने नर्सिंग होम में छापेमारी साक्ष्य जुटाया. एसपी डॉ शौर्य सुमन भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच हो रही है. एसपी ने कहा कि नर्सिंग होम में बच्ची का अवैध तरीके से गर्भपात कराया गया था. नर्सिंग होम में कई अनियमितता दिखी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सिर्फ मुख्य अभियुक्त की ही नहीं वरन इस जघन्य अपराध में जो लोग भी शामिल है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मुख्य आरोपित करनमेया निवासी कासिम गद्दी व नर्सिंग होम में नर्स का काम करने वाली महिला नया टोला के कलामुन नेशा को गिरफ्तार किया गया है. नर्सिंग होम को सील किया जाएगा. एफएलएल की टीम नर्सिंग होम की जांच करेगी. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से चार माह पहले उसके ममेरे बहनोई करनमेया निवासी कासिम गद्दी ने दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म के बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी. इसके बाद कुछ दिन पहले एक नर्सिंग होम में किशोरी का अवैध तरीके से गर्भपात कराया गया था. फिर स्वजन उसे लेकर घर चले गए. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण 19 नवंबर को किशोरी की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version