आधर कार्ड, पेंशन, राशन कार्ड बनवाने में अवैध उगाही पर छापा, हड़कंप
प्रखंड अवस्थित आधार कार्ड सेंटर पर आवेदकों से तथाकथित बिचौलियों द्वारा दो सौ से तीन सौ रुपये वसूली की शिकायत पर गुरुवार को बीडीओ ने आधार सेंटर पर छापेमारी की.
नरकटियागंज. प्रखंड अवस्थित आधार कार्ड सेंटर पर आवेदकों से तथाकथित बिचौलियों द्वारा दो सौ से तीन सौ रुपये वसूली की शिकायत पर गुरुवार को बीडीओ ने आधार सेंटर पर छापेमारी की. हालांकि छापेमारी की सूचना मिलते ही आधार सेंटर पर घुम रहे बिचौलिये नौ दो ग्यारह हो गये. बीडीओ सुरज कुमार सिंह ने बताया कि आधार सेंटर पर अवैध रूप से उगाही की सूचना मिल रही थी. सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान आधार सेंटर के संचालक संदीप कुमार को बीडीओ ने कड़ी फटकार लगायी और बेवजह भीड़ लगने पर कार्यवाही की बात कही. बीडीओ श्री सिंह ने आधार सेंटर संचालक को निर्देश दिया की अगर बिना आवेदक के दूसरा कोई आधार कार्ड बनवाने आता है तो इसकी सूचना दें उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा. अगर कोई बिचौलिया प्रखंड परिसर में दूसरे का आवेदन लेकर घुमता है तो इसके लिए संचालक जिम्मेवार होंगे, कार्यवाही तय है. बीडीओ ने अनावश्यक काउंटर पर भीड़ नहीं लगाये जाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आधार, पेंशन, राशन और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में कोई रुपये मांगता है तो उस पर कार्रवाई होगी. प्रखंड में बिचौलिये दिखें तो एफआइआर दर्ज कराएंगे. इस दौरान दर्जन भर से उपर आवेदकों के आवेदन की जांच बीडीओ ने की. छापेमारी के बाद आधार कार्ड बनवाने वाले तथाकथित बिचौलियों समेत संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही. बता दें कि प्रखंड परिसर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन कार्ड समेत सरकार की ओर से चलायी जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में तथाकथित बिचौलिये सक्रिय होकर आवेदकों से अवैध उगाही करते हैं. अब चुकी बीडीओ ने कार्यवाही शुरू कर दी है इससे भोले भाले आवेदक दोहन का शिकार होने से बचें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है