बगहा. वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के वन प्रमंडल दो अंतर्गत वन प्रक्षेत्र के वन तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान गुरुवार की अहले सुबह वीटीआर वन प्रमंडल दो के प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फीडर कुमार के नेतृत्व में रामपुर सुभाष नगर निवासी लौकरिया थाना के चौकीदार के घर पर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान चौकीदार के घर से 25 पीस सागवान के पटरा व चार पीस सागवान की पौआ के साथ उपकरण जब्त हुआ है. इस संबंध में वीटीआर वन प्रमंडल दो के डीएफओ पीयूष बरनवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मदनपुर वन क्षेत्र के रामपुर सुभाष नगर गांव निवासी व चौकीदार के घर पर प्रशिक्षु डीएफओ के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में सागवान का 25 पीस पटरा व चार पीस पौआ के साथ मशीनरी उपकरण को जब्त किया गया है. वहीं चौकीदार फरार हो गया है. डीएफओ ने बताया कि पटरा व पौआ के साथ उपकरण को जब्त कर मदनपुर वन प्रक्षेत्र परिसर लाया गया है तथा चौकीदार सुभाष यादव के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में और वर्दीधारी की नाम आ रहे हैं. इसकी जांच पड़ताल की जा रही हैं. चौकीदार द्वारा वर्दी के आड़ फर्नीचर बनावा कर बिक्री करने की सूचना पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर भारी संख्या में कीमती लकड़ी जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है