नरकटियागंज. शहर में संचालित निजी अस्पतालों, पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड में छापेमारी की गई. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता के निर्देश के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक पांडेय, बीडीओ सूरज कुमार, इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, सीओ सुधांशु शेखर, कल्याण पदाधिकारी ओमप्रकाश अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ रजनीकांत, डॉ मणिकांत अस्पताल प्रबंधक विपिन राज समेत पांच अलग अलग टीमों ने एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान संचालित नर्सिंग होम, निजी अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर की पर्चियां जब्त की गई. वहीं छापेमारी की सूचना पर कई अवैध संचालक अपनी अपनी लैब और अस्पताल बंद कर फरार हो गये. एसड़ीएम श्री गुप्ता ने बताया कि पहले से शिकायत मिल रही थी कि नरकटियागंज में कई निजी क्लिनिक, पैथलॉजी सेंटर, अल्ट्रा साउंड आदि अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन इन संस्थाओं का संचालन किया जा रहा है. उक्त आलोक में आज अलग अलग पांच टीम बना कर छापामारी कराई गई है. दर्जन भर निजी अस्पतालों की जांच की गई हैं. इसमें दो अस्पतालों को सील किया गया है. छापेमारी टीम द्वारा रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है. बिना लाइसेंस या मानक अनुरूप अस्पताल या लैब संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि धावा दल ने नगर के शिवगंज के गुप्ता हॉस्पिटल, नेश्नल हॉस्पिटल, कृषि बाजार रोड स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल, भवानी डिजिटल, जनता एक्सरे, नेशनल हॉस्पिटल, रहमान हॉस्पिटल, आराध्या हॉस्पिटल, ज्योति हॉस्पिटल समेत आधा दर्जन से अधिक निजी हॉस्पिटल, जांच घर एवं अल्ट्रासाउंड प्रतिष्ठानों में जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है