गार्डर लॉन्चिंग को लेकर सुबह आठ से चार बजे तक रेलवे ढाला पूर्णतः रहेगा बंद

शहर के बगहा दो रेलवे ढाला स्थित आरओबी पर लोहे का गार्डर लॉन्चिंग को लेकर एनएच 727 बगहा मुख्य सड़क को 17 से 24 नवंबर तक डायवर्ट किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:05 PM

बगहा. शहर के बगहा दो रेलवे ढाला स्थित आरओबी पर लोहे का गार्डर लॉन्चिंग को लेकर एनएच 727 बगहा मुख्य सड़क को 17 से 24 नवंबर तक डायवर्ट किया गया है. साथ ही रेलवे ढाला को पूर्णतः बंद कर आरओबी निर्माण कार्य प्रगति पर है. प्रशासनिक स्तर पर बगहा मुख्य सड़क पर यातायात बाधित रहेगा. हालांकि इस दौरान राहगीर यात्रियों को यातायात सुगमता से जारी रहे. इसको लेकर एसडीएम गौरव कुमार की ओर से वैकल्पिक सड़क का भी सुझाव दिया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर दर्जन से अधिक थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की चौकसी लगाई गई है. बता दें कि पुलिस निरीक्षक बगहा संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में दर्जन से अधिक थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल विभिन्न चौक चौराहे चेक नाका पर विधि व्यवस्था को लेकर तैनाती की गई है. वहीं एनएच कार्यपालक अभियंता द्वारा- संवेदक को कार्यस्थल के आसपास सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर लाउडस्पीकर का व्यवस्था रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं चीनी मिल प्रबंधक- सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक कार्य के दौरान किसी भी भी तरह का गन्ना लदा वाहन खाली वाहन का ट्रैक्टर ट्रक मुख्य सड़क एवं वैकल्पिक मार्ग से परिचालन को बंद रखने का भी निर्देश दिया है. वहीं विद्यालय प्रबंधक – सुबह आठ बजे से पहले विद्यालय में छात्रों को पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. विद्यालय समाप्ति के बाद वैकल्पिक मार्ग का अनुपालन करते हुए बस का परिचालन संचालन करेंगे. बस एवं ट्रक प्रबंधक- बस प्रबंधक बगहा से वाल्मीकिनगर जाने वाली बस का संचालन अनुमंडल कार्यालय से वाल्मीकिनगर की ओर तथा बगहा से बेतिया जाने वाली बस का संचालन डुमवलिया पेट्रोल पंप से पहले से बगहा से चौतरवा,बेतिया,धनहां की ओर बस का संचालन करेंगे. बगहा-एक से बगहा दो होते हुए वाल्मीकिनगर या वाल्मीकिनगर से बगहा-दो बगहा-एक होते हुए बेतिया की ओर बस का संचालन समय-8:बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 4: बजे तक पूर्णतया बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version