रेल मंत्री ने दिल्ली पहुंचते ही दे दी नरकटियागंज वासियों को खुशी की सौगात

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीते नौ फरवरी को अपने स्वागत सत्कार और भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह के इस कदर कायल हुए कि अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता और नरकटियागंज वासियों को बहुत बड़ी सौगात दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:54 PM
an image

नरकटियागंज. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीते नौ फरवरी को अपने स्वागत सत्कार और भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह के इस कदर कायल हुए कि अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता और नरकटियागंज वासियों को बहुत बड़ी सौगात दे दी. इसका लाभ थरूहट से लेकर हर जगह के लोगो को मिलेगा. मुस्कराता चेहरा कार्यकर्ताओं का जोश और केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे की पहल रंग लायी और गोरखपुर नरकटियागंज बढ़नी गौनाहा ट्रेन का विस्तार हो गया. हंसते मुस्कराते रेल मंत्री ने तब बेतिया जाने के दौरान हवा में हाथ लहराया और इस बात का संकेत भी दे दिया कि बहुत जल्द चंपारण जिल के अलावे नरकटियागंज रेल के विकास का मजबूत केन्द्र बनेगा. नरकटियागंज-गौनाहा के बीच अब केवल दो जोड़ी ट्रेनों का ही परिचलन नहीं होगा, बल्कि वो सारी सुविधाएं मयस्सर कराई जाएगी जिसकी उम्मीद में उनका भव्य स्वागत हुआ. 11 माह बाद नरकटियागंज से गौनाहा के बीच दौड़ेगी दो जोड़ी सवारी गाड़ी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बढ़नी, गोरखपुर, नरकटियागंज और गौनाहा के बीच सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह नई व्यवस्था 16 फरवरी 2025 से प्रभावी होगी. खास बात यह है कि नरकटियागंज से गौनाहा के बीच यह ट्रेन 30 अप्रैल 2025 तक विशेष ट्रेन (स्पेशल ट्रेन) के रूप में संचालित की जाएगी. इसके लिए रेलवे की ओर से फिलहाल 77 ट्रीप ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. उक्त रेल खंड में नरकटियागंज से गौनाहा के बीच 6 मार्च 2024 को रेल परिचालन किया गया था. ट्रेन संचालन का समय इस प्रकार रहेगा: • ट्रेन संख्या 55096 गोरखपुर कैंट से सुबह 7:10 बजे प्रस्थान करेगी और नरकटियागंज 11:55 बजे पहुंचेगी. • इसके बाद, यही रैक ट्रेन संख्या 05501 बनकर नरकटियागंज से 12:05 बजे गौनाहा के लिए रवाना होगी और दोपहर 1:00 बजे गौनाहा पहुंचेगी. • वापसी में ट्रेन संख्या 05502 गौनाहा से दोपहर 2:00 बजे चलकर 3:10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. • फिर यही रैक 55039 नरकटियागंज-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन बन जाएगी, जो नरकटियागंज से दोपहर 3:20 बजे (15:20) प्रस्थान करेगी, गोरखपुर में रात 8:47 बजे पहुंचेगी और फिर बढ़नी रात 12:05 बजे पहुंचेगी. कोट… गोरखपुर, नरकटियागंज और गौनाहा के बीच सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.16 फरवरी से नरकटियागंज गौनाहा के बीच विस्तारित ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. विनय श्रीवास्तव मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version