Loading election data...

नरकटियागंज में रेल पुलिस अलर्ट, ट्रेनों व स्टेशन पर सघन जांच तेज

लोकसभा चुनाव को लेकर रेल पुलिस अलर्ट मोड पर है. रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस संयुक्त रूप से स्टेशनों और नरकटियागंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर नजर रख रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:12 PM

नरकटियागंज.लोकसभा चुनाव को लेकर रेल पुलिस अलर्ट मोड पर है. रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस संयुक्त रूप से स्टेशनों और नरकटियागंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर नजर रख रही है. चुनाव के दौरान ट्रेनों में गैरकानूनी सामानों के आदान प्रदान पर आरपीएफ व की पैनी नजर है, इतना ही नहीं, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तलाशी के लिए सुबह से शाम तक विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें डॉग स्कवायड की भी मदद ली जा रही है.

रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर चंदन कुमार ने बताया कि मुख्यालय से जारी निर्देश के आलोक में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान जनसभाओं में शामिल होने के लिए विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के आगमन को लेकर रेल परिक्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है. बेतिया से वाल्मीकिनगर तक, नरकटियागंज से सिकटा व गौनाहा रेलखंड के सभी स्टेशन एवं विभिन्न परिचालित ट्रेन में चौकसी बढ़ा दी गयी है. बेतिया से वाल्मीकिनगर स्टेशन तक रेल ट्रैक, विभिन्न ट्रेन एवं यात्रियों की सुरक्षा पर पुलिस जवानों के साथ निगहबानी की जा रही है. लगातार माॅनिटरिंग भी की जा रही है. वहीं रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए नरकटियागंज प्लेटफार्म से होकर आने-जाने वालों यात्रियों की सतत निगरानी रखी जा रही है. संदिग्धों पर विशेष नजर है. रेल पुलिस की यहां से होकर गुजरने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एवं सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन समेत, सवारी गाड़ियों स्टेशन आदि पर पैनी निगाह है. यात्री शेड, प्लेटफार्म, टिकट घर परिसर समेत अन्य जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version