बारिश व वज्रपात रोक तो नहीं सकते, सतर्कता से बचाव संभव : डीएम

बारिश व वज्रपात रोक तो नहीं सकते, सतर्कता से बचाव संभव : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 9:44 AM

बेतिया: जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान की ओर से भारी वर्षापात होने को लेकर जारी अलर्ट से जिले में आगामी कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जतायी गयी है. वर्षापात के साथ ही वज्रपात से भी जान-माल की क्षति भी हो सकती है.

उन्होंने कहा कि वज्रपात से जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है उनके आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान की राशि वितरित करा दिया गया है. ऐसे में यह आवश्यक है कि वर्षापात एवं वज्रपात से बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां अपडेट रखी जाय. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया कि ऐहतियातन दियारावर्ती, सीमावर्ती एवं गंडक नदी के आसपास रहने वाले निवासियों को सतर्कतापूर्वक आवागमन करने एवं सुरक्षित स्थलों पर वास करने की जानकारी मुहैया करायी जाय.

डीएम जिलेवासियों से अपील की गयी है कि अनावश्यक रूप से घर से नहीं निकलें. जिला प्रशासन द्वारा विषम परिस्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है. सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया है. जिलाधिकारी द्वारा वज्रपात के समय क्या करें, क्या नहीं करें से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version