राम मय हुआ नरकटियागंज और धूमधाम से निकली श्री राम की बरात
विवाह पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को नगर में श्रीराम विवाहोत्सव मनाया गया.
नरकटियागंज . विवाह पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को नगर में श्रीराम विवाहोत्सव मनाया गया. नगर के श्रीराम जानकी मंदिर पोखरा चौक से भव्य बरात निकली. भगवान श्रीराम के बरात में केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे, सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी समेत नगर के गणमान्य प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. बरात नगर का भ्रमण करते हुए देवी स्थान पहुंची. यहां बरातियों का स्वागत पार्षद बसंती देवी ने किया. बरात पुन: श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में समाप्त हुई. यहां पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्रीराम और माता जानकी का विवाह संपन्न हुआ. शोभा यात्रा में भगवान शंकर और पार्वती, हनुमान और आगे आगे घोड़े पर सवार वीरांगनाओं ने शोभा बढ़ाई. इस दौरान अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं, आज ही के दिन उनका विवाह हमारे बिहार के मिथिला नगरी में संपन्न हुआ. ये धरती मां जानकी के शरण स्थली के रूप में भी विख्यात है. यहां प्रभु श्रीराम से जुड़ी संस्कृति कण-कण में व्याप्त है. महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि नरकटियागंज में निकली हमारे प्रभु श्री राम की भव्य बरात खास है. वही श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें नगर के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. शोभा यात्रा में पार्षद निरूपमा वर्मा, जूही यास्मीन, ललीता देवी, संतोष मिश्र, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, अर्जुन सोनी, हरिशंकर प्रसाद, पवन वर्मा, संतोष राज, सत्यम श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, संतोष राज, राजू वर्मा, मोहित राज, अभीजीत आनंद उर्फ गोलु, साहिल कुमार गुप्ता, सरदार बॉबी सिंह,अनिल कुमार बड़ेलाल, अटल भारती, सागर राज, मनोज कुमार, मुकुल कुमार, समेत काफी संख्या में लेग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है