नरकटियागंज. नरकटियागंज के पुरानी बाजार से 12 अक्टूबर को अपहृत प्रोपर्टी डीलर आदित्य मेहता के अपहरण के साथ ही यहां अपहरण का ट्रेंड बदलता हुआ दिख रहा है. इस प्रकार के अपहरण को देख जहां पुलिस हैरान है वही परिजन भी सकते में हैं. अपराधियों ने न केवल आदित्य का अपहरण जिला पार्षद लिखे वाहन से कर लिया, बल्कि फिरौती की रकम भी उसी के मोबाइल से मांग डाली. अपहरणकर्ताओं ने पहले दस लाख की फिरौती मांगी और बाद में कुछ भी रकम लाने का दबाव आदित्य की मां को देने लगे. यहीं नहीं अपराधियों ने अपहरण के बाद रूपये के लिए आदित्य की मां को आदित्य को जान से मारने की धमकी भी देते रहे और चाची चाची भी बाेलते रहे. किसी सभ्य इंसान की तरह. बताते हैं कि इस दौरान अपराधियों ने चालाकी दिखाने का भरपूर प्रयास भी किया, लेकिन वे पुलिस के बिछाए जाल में फंसते चले गए. नवागत एसपी डा शौर्य सुमन के दिशा निर्देश पर शिकारपुर पुलिस सक्रिय रही और अपहरणकर्ता धर दबोचे गए और अपहृत आदित्य की बरामदगी हो गयी. प्रोपर्टी डीलर अपहरण मामले में दो गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस बरामद शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव निवासी आदित्य मेहता अपहरण मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुफस्सिल थाना के चरगाहा निवासी पप्पु पटेल और लौरिया का प्रिंस कुमार शामिल हैं.दोनों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल जब्त किया गया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आदित्य मेहता अपहरण कांड का उदभेदन कर लिया गया है. आदित्य का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर उसके ही मोबाइल से फिरौती में दस लाख रूपये की मांग की थी. आदित्य के अपहरण मामले में पप्पू पटेल और प्रिंस कुमार समेत आठ लोग शामिल रहे. अपहरण मामले में जिला परिषद लिखा हुआ वाहन की संलिप्तता भी सामने आयी है. घटना में शामिल सभी बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है. शेष बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पप्पू पटेल और प्रिंस कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों के विरूद्ध लौरिया थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पेशेवर अपराधी हैं. इनके विरूद्ध शिकारपुर, लौरिया, मुफस्सिल और टाउन थाना बेतिया में अलग अलग मामले दर्ज है. प्रेसवार्ता के दौरान थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, केस के अनुसंधानक संजय कुमार, लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे. आदित्य का अपहरण कर अपने ही घर पर रख मांगी थी फिरौती अपहरणकर्ताओं ने आदित्य का अपहरण कर उसे एक वाहन से लेकर दूसरे वाहन में रखकर उसे चरगाहा लेकर चले गये. रास्ते में ही उसके साथ मारपीट की गयी और गाड़ी में बैठाकर उसके माथे पर बंदूक तान दिया गया. पुलिस के समक्ष बदमाशों ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने फिरौती के रूप में दस लाख रूपये की मांग की थी. वे आदित्य के परिजनों से दस लाख न सही, जो भी रकम हो इसकी मांग पर अड़ गए थे. हालांकि पुलिस की सक्रियता और आदित्य के मोबाइल से ही फिरौती रकम मांगने के बाद पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि आदित्य का अपहरण कर पप्पु पटेल ने अपने ही घर पर छिपा कर रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है