मुख्य तिरहुत नहर के 3 आर डी पुल के निकट मिला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र अंतर्गत 3 आरडी पुल के निकट मुख्य तिरहुत नहर से निकलकर एक दुर्लभ प्रजाति के कछुआ को तीन आरडी पुल स्थित थाना जाने वाले सड़क पर चहलकदमी करते सोमवार की शाम को देखा गया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
वाल्मीकि नगर. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र अंतर्गत 3 आरडी पुल के निकट मुख्य तिरहुत नहर से निकलकर एक दुर्लभ प्रजाति के कछुआ को तीन आरडी पुल स्थित थाना जाने वाले सड़क पर चहलकदमी करते सोमवार की शाम को देखा गया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. अद्भुत कछुआ को देखकर लोग आश्चर्य महसूस कर रहे थे. ग्रामीणों द्वारा कछुआ को उठाकर फिर से नहर के पानी में डाल दिया गया. ताकि कछुआ पर कोई संकट नहीं आए. बताते चलें कि कछुआ उभयचर प्राणी का जीव है. वह पानी में और धरती पर दोनों जगह रह सकता है और अनुकूलन कर लेता है. यह टाइगर रिजर्व क्षेत्र है. यहां पर विभिन्न प्रजाति का कछुआ पाया जाना सामान्य घटना है. बहुत से ऐसे जीव जंतु, सरिसृप और पशु, पक्षी हैं. जो दुर्लभ प्रजाति में है. यह भी टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं. हालांकि इस बाबत जानकारी के लिए वन विभाग से संपर्क का प्रयास किया गया. किंतु संपर्क नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है