Loading election data...

नरकटियागंज में बीज ग्राम के लिए चयनित हुआ रास सांसद का पंचायत हरसरी पुरैनिया

प्रखंड का हरसरी पुरैनिया पंचायत इस साल धान की खेती का नजीर बनेगा. कृषि विभाग की ओर से पंचायत का चयन बीज ग्राम के रूप में किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:04 PM

नरकटियागंज. प्रखंड का हरसरी पुरैनिया पंचायत इस साल धान की खेती का नजीर बनेगा. कृषि विभाग की ओर से पंचायत का चयन बीज ग्राम के रूप में किया गया है. बीज ग्राम के रूप में पंचायत के चयन होने से किसानों में खुशी की लहर है. प्रभारी बीएओ अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि हरसरी पुरैनिया पंचायत का चयन बीज ग्राम के लिए किया गया है. यहां 25 एकड़ कलस्टर में धान की खेती की जाएगी. विभाग की ओर से बीज ग्राम के लिए 1212 केजी बीज मिला है. बीएओ श्री ठाकुर ने बताया कि इस साल अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में धान की खेती प्रखंड के किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी. इधर पंचायत के प्रगतिशील किसानों में शामिल प्रदीप दुबे, मधु साह, राकेश मणि मिश्र उर्फ ददन मिश्र आदि ने बताया कि कृषि विभाग ने पंचायत का चयन बीज ग्राम के रूप में किया है. सो इस बार यहां धान की बेहतर खेती कर पंचायत को पूरे जिले में अव्वल बनाया जाएगा. वहीं पंचायत के मुखिया अजीत कुमार दुबे उर्फ बाला दुबे ने बताया कि पंचायत का चयन बीज ग्राम के रूप में किया गया है. पंचायत के किसान आधुनिक तरीके से खेती कर खेती किसानी के क्षेत्र में नित नयी ऊंचाइयों को छू रहे हैं. विभाग की ओर से अनुदानित दर पर दिया जा रहा धान बीज कृषि विभाग की ओर से धान की खेती का बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदानित दर पर धान बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है. जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. उन्हें पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर बीज मुहैया किया जा रहा है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत हर गांव के दो किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जा रहा है. इसके अलावा मोर एवं लेस दैन योजना के धान बीज का आवंटन भी प्राप्त हुआ है, उक्त बीज का भी वितरण शुरू कर दिया गया है. मोर दैन का 1596 केजी एवं लेस दैन का 6504 केजी धान बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है. बीएओ श्री ठाकुर ने बताया की सभी प्रकार के धान बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version