प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2024 को रजिस्ट्रेशन शुरू
अपनी मेहनम के दम पर इस बार मैट्रिक यानि 10वीं और इंटरमीडिएट यानि 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को इस साल भी प्रभात खबर सम्मानित करेगा.
वरीय संवाददाता, बेतियाअपनी मेहनम के दम पर इस बार मैट्रिक यानि 10वीं और इंटरमीडिएट यानि 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को इस साल भी प्रभात खबर सम्मानित करेगा. इसको लेकर तैयारी अब अंतिम दौर में है. 28 जून यानि आने वाले शुक्रवार को बेतिया टाउन हॉल सभागार में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में इन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. स्कूलों के प्राचार्य अपने यहां के छात्रों को कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए संपर्क कर सकते हैं. छात्र खुद भी इसमें शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. प्रभात खबर ने इसके लिए जिले के सभी बिहार बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों से संपर्क कर उनके यहां के मैट्रिक व इंटरमीडिएट टॉपर छात्रों की सूची मांगी है. तमाम स्कूलों से सूची आ भी चुकी है. अन्य स्कूल से सूची तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावे खुद भी प्रभात खबर के व्हाट्सअप व कॉलिंग नंबर 8521544571 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें बिहार बोर्ड में 70 फीसदी या इससे अधिक व सीबीएसई बोर्ड में 80 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मौका मिलेगा. स्कूल या छात्र प्रभात खबर बेतिया के 123bthpk@gmail.com पर भी अपनी मार्कसीट की फोटो भेज कर पंजीकरण करा सकते हैं. बता दें कि प्रभात खबर प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर होनहार छात्रों को सम्मानित करता रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है