आपकी ऊर्जा, क्षमता व इच्छाशक्ति को बढ़ा देता है योग का नियमित अभ्यास : खेल पदाधिकारी

पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय, बेतिया द्वारा आयोजित पांच दिनी योग शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 8:53 PM

बेतिया. पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय, बेतिया द्वारा आयोजित पांच दिनी योग शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने कहा कि यदि स्वयं, परिवार, समाज और देश को निरोग रखना है तो योग को अपनाना होगा. योग का नियमित अभ्यास आपकी ऊर्जा, क्षमता व इच्छाशक्ति को बढ़ा देता है. एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मैं जिले वासियों को एक विशेष उपहार के रूप में योग पार्क बनाने की घोषणा करता हूं. प्राचार्य डॉ आर.के. चौधरी ने कहा कि कॉलेज परिसर में युवाओं के विशेष उन्नति एवं उनके शारीरिक एवं आत्मिक उत्थान के लिए निरंतर योग से जोड़ने के लिए 500 लोगों के स्ट्रैंथ वाला इको योग पार्क बनाने की घोषणा की. जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य धन प्राप्त कराना है, इसमें विशेष योग प्रशिक्षक नियुक्त कर इसे नियमित रूप से संचालित करने की बात कही जो की जिले वासियों के लिए एक स्वास्थ्य का विराट केंद्र बनकर उभरेगा और इससे जिले के लोगों में अपने जीवन के कार्य गतिविधि में और जागरुकता आएगी. साथ ही साथ परिसर को स्पोर्ट्स हब बनाने की बात कही. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार ने सहयोगी संस्थाओं एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग अब वैश्विक आंदोलन बन चुका है. हमें अपनी दिनचर्या में इसे मजबूती से शामिल करना होगा. आयोजन समिति द्वारा अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं, सदस्यों एवं स्वयंसेवकों को अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र व योग दर्शन की पुस्तक से सम्मानित किया गया. मुख्य योग प्रशिक्षक नेशनल योगासन जज व एसोसिएशन के सचिव पवन कुमार ने आसनों एवं प्रणायामों को सरलतापूर्वक समझाते हुए अभ्यास कराया. कार्यक्रम में अतिथि डॉ. परमेश्वर भक्त, डॉ. एससी गुप्ता, अरुण वर्णवाल, इंदु कुमारी व कुमार शशि भूषण, राजकिशोर कुमार, आलोका प्रसाद, कुंदन शांडिल्य, अर्पित केशान, देवेन्द्र कुमार यादव, क्षितिज व्यास, अंशुमन कुमार, राम कुमार, मधुरेन्द्र चौबे आदि का सहयोग रहा. नेशनल योग खिलाड़ी रितेश कुमार, सारांश कुमार, अभिषेक कुमार, गुलशन, लकी कुमारी, ओजस्वी राज, वैभवी गुप्ता, अनन्या गुप्ता, सामिया इमरान, अभिराज, आदित्य आदि ने एडवांस योगासन के प्रदर्शन से लोगों का मन को मोहा तथा युवाओं को विशेष आकर्षित कर योग से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version