Loading election data...

तमसा नदी के तेज बहाव में फंसे 10 श्रद्धालुओं का एसएसबी ने किया रेस्क्यू

एसएसबी सीमा सुरक्षा सहित सामाजिक सुरक्षा और मानव सुरक्षा को ले भी तत्पर रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:26 PM

वाल्मीकिनगर. एसएसबी सीमा सुरक्षा सहित सामाजिक सुरक्षा और मानव सुरक्षा को ले भी तत्पर रहता है. इसी क्रम में सोमवार की शाम अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन के अवसर वाल्मीकि आश्रम दर्शन कर लौटते समय तमसा नदी में अचानक से आए पानी का तेज बहाव में फंसे श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू एसएसबी के अधिकारियों व जवानों द्वारा किया गया. ज्ञात हो कि 10 श्रद्धालु जो भारत से वाल्मीकि आश्रम (नेपाल) दर्शन करने गये थे. दर्शन करने के उपरांत जब श्रद्धालु वापस आ रहे तो अचानक तमसा नदी में तेज बहाव के साथ पानी का स्तर में वृद्धि हो गयी. जिससे सभी श्रद्धालु नदी में फंस गए. वहीं एसएसबी 21 वीं वाहिनी एफ समवाय के समवाय प्रभारी को सूचना प्राप्त होते ही तत्परता दिखाते हुए अपने बल कर्मियों के साथ नदी के पास पहुंच अदम्य साहस, धैर्य व कुशलता का परिचय दिखाते हुए मानव शृंखला बना कर तथा उपलब्ध संसाधन का प्रयोग करते हुए सभी 10 श्रद्धालु (8 पुरुष व 2 महिला) को सकुशल तमसा नदी से बाहर निकाल लिया गया. इसके उपरांत सभी श्रद्धालु अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए और सभी श्रद्धालुओं ने 21वीं वाहिनी एफ समवाय एसएसबी के कार्मिकों को धन्यवाद दिया. बता दें कि 21 वीं वाहिनी एसएसबी की एक समवाय यहां भारत नेपाल सीमा पर वाल्मीकि आश्रम के नजदीक तैनात रहती है एवं हर पल सहायता हेतु तत्पर रहती है. इससे पहले भी एसएसबी के बल कर्मियों द्वारा इस नदी से 69 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है. बरसात के मौसम के वजह से नदी का पानी बढ़-घट रहा है. जिसके कारण दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नदी के तेज बहाव में फंसे श्रद्धालुओं में तुषार गुप्ता के साथ 4 श्रद्धालु महराजगंज उत्तर प्रदेश तथा राहुल कुमार रजक के साथ 4 श्रद्धालु वाल्मीकिनगर के थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version