जंगल से भटके बंदर का रेस्क्यू

वनरक्षी व डॉक्टर के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम धनहा गांव में पहुंच कर चारों तरफ से जाल बिछाया और ट्रेंकुलाइजर गन से बंदर को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:10 PM

हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भटककर एक बंदर कई दिन से धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवों के आसपास उत्पाद मचा रहा था. बंदर के चहलकदमी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था. वही वन विभाग की टीम ने बंदर की निगरानी में लगी हुई थी. वन विभाग की टीम ने बंदर को रेस्क्यू करने का प्रयास भी किया था. लेकिन बंदर वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग जा रहा था. बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि धनहा थाना क्षेत्र धनहा गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक बंदर गांव में घुस कर लोगों को काट रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनरक्षी व डॉक्टर के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम धनहा गांव में पहुंच कर चारों तरफ से जाल बिछाया और ट्रेंकुलाइजर गन से बंदर को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया. रेंजर ने बताया कि रेस्क्यू किये गये बंदर का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद फिर से उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version