22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में निकले दो मुंहा सांप का ग्रामीणों रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा

बगहा -2 प्रखंड के देवरिया तरुआ नवा पंचायत अंतर्गत देवरिया गांव के राजेश्वर ओजहिया के आंगन में दो मुंहा सर्प निकलने से लोगों में भय व्याप्त हो गया.

हरनाटांड़. बगहा -2 प्रखंड के देवरिया तरुआ नवा पंचायत अंतर्गत देवरिया गांव के राजेश्वर ओजहिया के आंगन में दो मुंहा सर्प निकलने से लोगों में भय व्याप्त हो गया. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद दो मुंह सांप का सफल रेस्क्यू किया गया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय ओजहिया ने हरनाटांड़ रेंज में सूचित किया. वनरक्षी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में वनकर्मी संजय महतो व अनिल पासवान सहित वनकर्मियों की टीम देवरिया गांव पहुंचा दो मुंहे सांप को अपने कब्जे में लिया और जंगल के अंदर ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया. देवरिया तरुअनवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय ओजहिया ने बताया कि देवरिया गांव निवासी राजेश्वर ओजहिया के आंगन में सांप निकलने की सूचना वन विभाग को देकर उसका रेस्क्यू करवाया गया. वीटीआर के किनारे बसे होने के कारण आये दिन वन्यजीव भटककर गांव की तरफ आते रहते हैं. जिन्हें वन विभाग को सूचना देकर रेस्क्यू कराया जाता है. साथ ही ग्रामीणों को जागरूक कर वन्यजीवों पर हमला नहीं करते हुए खुद के बचाव के बारे में जानकारी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें