21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत सरकार के स्वीकृत शोध परियोजना की टीम पहुंची थरुहट

प्रखंड बगहा दो अंतर्गत भारतीय थारू कल्याण महासंघ के संघ भवन में सोमवार को एक बैठक आयोजित हुआ.

हरनाटांड़. प्रखंड बगहा दो अंतर्गत भारतीय थारू कल्याण महासंघ के संघ भवन में सोमवार को एक बैठक आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता भारतीय थारू कल्याण महासंघ केंद्रीय अध्यक्ष दीपनारायण प्रसाद व संचालन थरुहट प्रगतिशील संस्था के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने किया. बैठक में साइंस टेक्नोलॉजी विभाग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत शोध परियोजना के बीएमयू (प्रोफेसर) डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव के साथ मेडिकल टीम के शोधार्थी, साक्षी, आप्रमिता निधि, टेक्नीशियन सुनील यादव आदि शामिल रहे. इस दौरान बैठक में मौजूद डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि थारू के विभिन्न सुदूर गांव में उनके अनुवांशिक अध्ययन के लिए भ्रमण कर रहे हैं. इस कार्य से थारू समुदाय के अनुवांशिक बीमारियों के बारे में उनके अनुवांशिक विकास एवं उत्पत्ति के वैज्ञानिक अध्ययन की जानकारी प्राप्त होगी. बताते चले कि साइंस टेक्नोलॉजी विभाग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत शोध परियोजना के तहत थारू समुदाय अनुवांशिक डीएनए एवं अनुवांशिक विकास के लिए विभिन्न अध्ययन कराने पर विचार विमर्श किया गया. इस कार्यक्रम में 30 लोगों की जांच की गयी. बैठक में तपा चौपारण अध्यक्ष हेमराज पटवारी, सचिव राजकुमार महतो, मनबहाली प्रसाद, नरसिंह महतो, दयालाल पटवारी, हरिहर काजी, सरपंच प्रतिनिधि तेज प्रताप काजी, ज्ञानेश्वर महतो आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें