बेतिया. सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट कार्ड बुधवार 25 सितंबर से वितरित किया जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने वितरण शेड्यूल जारी किया है. 25 सितंबर से चार अक्टूबर तक नगर के विपिन हाई स्कूल में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रिजल्ट कार्ड वितरित किया जाएगा. रिजल्ट कार्ड वितरण के लिए डीपीएम उदय कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. रिजल्ट सीट प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को वितरण केन्द्र पर सक्षमता परीक्षा के मूल प्रवेश-पत्र के साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा. वितरण केन्द्र पर प्रतिनियुक्त कर्मी मूल पहचान पत्र से मिलान के बाद ही शिक्षकों को रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराएंगे. रिजल्ट कार्ड वितरण के लिए कुल चार काउंटर बनाए गए हैं. सभी काउंटरों पर अलग अलग कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक चारों काउंटरों पर पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों के बीच रिजल्ट कार्ड वितरित किया जाएगा. इसके लिए रौल नंबर के अनुसार अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं. वहीं तीन अक्टूबर को वर्ग 6 से 8 तथा 4 अक्तूबर को 9 से 12 तक के शिक्षकों के बीच रिजल्ट कार्ड वितरित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है